10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एस एस कॉलेज में बना स्ट्रांग रूम रात भर जमा होते रहे इवीएम

एस एस कॉलेज में बना स्ट्रांग रूम रात भर जमा होते रहे इवीएम जहानाबाद (नगर): जिले में विधानसभा चुनाव में उपयोग में लाये गये इवीएम को सुरक्षित रखने के लिए एस एस कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं . जहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम रखे गये हैं. उक्त आशय की जानकारी देते […]

एस एस कॉलेज में बना स्ट्रांग रूम रात भर जमा होते रहे इवीएम जहानाबाद (नगर): जिले में विधानसभा चुनाव में उपयोग में लाये गये इवीएम को सुरक्षित रखने के लिए एस एस कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं . जहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम रखे गये हैं. उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीएम मनोज कुमार सिह ने बताया कि एसएस कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वहीं त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीआरपीएफ, बीएमपी के साथ ही जिला बल को भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इवीएम को विधानसभा क्षेत्र के तहत अलग अलग रूम में रखा जाएगा. 8 नवम्बर को मतों को मतगणना होगा. इधर चुनाव समाप्ति के उपरांंत एसएस कॉलेज में इवीएम जमा कराने के लिए मतदान कर्मियों की लंबी लाइन लगी रही. रातभर इवीएम जमा होता रहा. खासकर घोसी तथा मखदुमपुर विधानसभा के दूर दराज के बुथों से इवीएम मशीन काफी देर से पहुंचा. ईवीएम जमा कराने हेतु प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग अलग काउण्टर बना था. एस एस कॉलेज स्थित स्टॉग रूम के समीप इवीएम जमा करने , सेक्टर मजिस्टेट की डायरी जमा करने तथा पीठासीन पदाधिकारी की डायरी जमा करने के लिए अलग -अलग काउंटर बनाये गये थे . शुक्रवार की शाम ढलते ही मतदान केंद्र से कर्मी लौटने लगे तथा एसएस काॅलेज पहुंच इवीएम जमा कराने लगे. इवीएम जमा करने का सिलसिला रात भर चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें