घोसी विधानसभा क्षेत्र घोसी. वोटिंग प्रतिशत 2015 विस 2014 लोकसभा 2010 विस 56.42% 61% 50.36%इंट्रो- पूर्व सांसद डा. जगदीश शर्मा और पुश्तैनी सीट मानी जाने वाली घोसी विधानसभा में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. यहां 56.42 प्रतिशत वोटरों ने अपने अधिकार की अभिव्यक्ति की. कुछ बूथों पर नाबालिग वोटरों, फर्जी महिला वोटरों की सूचना पर उन्हें मतदान से बलपूर्वक वंचित कर दिया गया. वोटरों की आवाज बुलंद, 56.42 प्रतिशत वोटिंग घोसी विधानसभा सीट पर शुक्रवार को हुए मतदान में आधा से अधिक वोटरों ने अपनी आवाज बुलंद की. यहां 56.42 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. 263 मतदान केंद्रों पर तगड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई. अर्धसैनिक बलों की तैनाती से हर बूथ पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष वोटर पहुंचे. वे यहां अपनी बारी के इंतजार में देर तक कतारबद्ध रहे. कुछेक मतदान केंद्रों पर इवीएम की खराबी से मतदान एक घंटे देर से शुरू हुआ. चुनाव में कुछ बूथों पर नाबालिग बच्चे और फर्जी महिला वोटरों को मतदान करते पाया गया, जिन्हें कड़ी चेतावनी देकर वापस भेज दिया गया. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव का नजारा सभी बूथों पर देखा गया. वोटिंग प्रक्रिया समाप्ति के बाद इलाके के ढोंगरा गांव में दो अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच फायरिंग की सूचना है. इधर, चुनाव में गड़बड़ी करते पाये गये चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चुनाव के क्रम में मोदनगंज और हुलासगंज प्रखंड क्षेत्रों में कुछेक गांवों में मेले सरीखा माहौल देखा गया. घोसी प्रखंड के कई गांवों में महिला वोटरों में अधिक उत्सुकता देखी गयी.वोट पड़े 8 बजे-10.51% 9 बजे-16.05% 10 बजे-20.12% 11 बजे-25.99% 12 बजे-32.01% 1 बजे-40.15% 2 बजे-48.40% 3 बजे-55.38% फाइनल-56.42%झलकियांविधानसभा क्षेत्र के घोसी किसान भवन में मतदान कर्मियों की अनुभवहीनता के कारण देर से शुरू हुआ मतदान. मध्य विद्यालय, शिवाला पर बूथ संख्या 155 पर इवीएम में खराबी से मतदान में हुआ विंलब. अंचलाधिकारी सुमन सहाय ने इवीएम बदल कर मतदान शुरू कराया. मतदाताओं में दिखा उत्साह. खास कर काफी संख्या में घर से निकल कर महिला मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर मतदान किया. प्रशासनिक मुस्तैदी से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान. हुड़दंगियों तथा वोकस वोट देनेवाले लोगों पर प्रशासन की रही कड़ी नजर. इन उम्मीदवारों ने दिये वोट- राहुल कुमार: हम पार्टी के उम्मीदवार ने कहा कि वोट देना हमारा कर्तव्य है. मतदान से हम विकास लक्ष्य तय करते हैं. कृष्णनंदन वर्मा : जदयू के उम्मीवार ने कहा कि मैंने विकास परक सरकार के लिए वोट दिया. यह हमारी सबसे अहम जिम्मेवारी है. जज्बा-80 साल की चिंता देवी ओयना मध्य विद्यालय बूथ पर परिजनों के साथ वोट डालने पहुंची. वृद्धा ने कहा कि वह कई चुनावों में पहले भी वोट करते रहे हैं. मैंने सूबे में सुदृढ़ सरकार बने इसलिए पसंद के पैमाने पर सही उम्मीदवार चुन कर वोट दिया. जुनून-18 साल की अर्चना कुमारी ओयना मध्य विद्यालय, घोसी के बूथ पर पहली दफा वोट करते हुए यह खासा उत्साहित थी. चुनाव में भागीदारी करने को अपने लिए गर्व बताते हुए उसने कहा कि मतदान कर बड़ा अच्छा लगा. एंकर- हकूक के आगे गृहस्थी की गाड़ी धीमी मिडिल स्कूल घोसी बूथ सं0. 154 हक -हकूक के आगे उनकी गृहस्थी की गाड़ी शुक्रवार को थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ी. विधानसभा चुनाव में महिलाओं की बढ़ी-चढ़ी भागीदारी साफ बता रही थी कि वे दहलीज तक सिमटे रहने की परंपरा को तोड़ कर लगातार आगे बढ़ रही हैं. मिडिल स्कूल, घोसी के बूथ संख्या 154 पर पीछे की तरहफ भारी तादाद में महिला वोटर कतारबद्ध थीं. घरेलू बातें चलते रहने के क्रम में पता चला कि इनमें से अधिकतर महिलाएं चूल्हा-चौंका बाद में निबटाने का सोच लेकर मतदाता धर्म पहले निभाने पहुंची हैं. सोनपरी देवी, मुन्द्रिका देवी, राजमंती देवी, शांति देवी, शांति रमानी, माधुरी सिन्हा आदि महिलाएं सूबे की विकासपरक सरकार को लेकर आश्वस्त थीं. उन्होंने कहा कि एक दिन थोड़ी देर से ही खाना-भोजन होगा, तो कौन-सी आफत आ जायेगी. लेकिन, अगर मतदान करने से चूक गये, तो फिर पांच साल बस व्यवस्था कोसते रहने में ही निकल जायेगा. बाल-बच्चे, सगे-संबंधियों और परिवार की फिक्र दिखाती हुई महिलाओं ने सीधे लहजे में कहा कि आखिर वोट के आधार पर ही उनकी गृहस्थी सरपट दौड़ती है. समय निकल जाने पर पछताने से अच्छा है कि मतदान कर अपना कर्तव्य पूरा किया जाये.
घोसी विधानसभा क्षेत्र
घोसी विधानसभा क्षेत्र घोसी. वोटिंग प्रतिशत 2015 विस 2014 लोकसभा 2010 विस 56.42% 61% 50.36%इंट्रो- पूर्व सांसद डा. जगदीश शर्मा और पुश्तैनी सीट मानी जाने वाली घोसी विधानसभा में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. यहां 56.42 प्रतिशत वोटरों ने अपने अधिकार की अभिव्यक्ति की. कुछ बूथों पर नाबालिग वोटरों, फर्जी महिला वोटरों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement