जहानाबाद (ग्रामीण).हुंकार रैली में चलने का निमंत्रण देने शहर पहुंचे सुशील मोदी का भव्य स्वागत किया गया. सुशील कुमार मोदी रोड शो के माध्यम से लोगों से रैली में चलने की अपील की. सुशील कुमार मोदी का काफिला अरवल से निकल कर विभिन्न मार्गो से होते हुए जिले के रतनी प्रखंड में पहुंचा. जहां भाजपाइयों की भीड़ ने मोदी का स्वागत फूल-मालाओं से किया. रतनी से जहानाबाद की ओर आ रहे सुमो के काफिले का स्वागत किया गया. रतनी मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में जिले की सीमा में प्रवेश करते ही फूल मालाओं से लाद दिया गया. इसके बाद शकुराबाद बाजार, उचिटा, अमैन समेत दर्जनों जगह पर भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर स्वागत के लिए खड़े थे. मोदी के काफिले के आगे-आगे भाजपा के यूथ ब्रिगेड मोटरसाइकिल से नारा लगाते हुए सुमो के काफिले को शहर के अरवल मोड़ पर पहुंचाया. जहां हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं का बरसात कर दिया. सुमो एक रथनुमा बड़े वाहन में सवार थे. जहां से हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और लगे हाथ हुंकार रैली का निमंत्रण भी दे रहे थे. इसके बाद शहर की मुख्य सड़क से होते हुए काफिला नगर पर्षद कार्यालय के समीप पहुंचा, जहां शहरी निकाय की अध्यक्ष सुनीता देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. लगातार हो रहे स्वागत से सुशील कुमार मोदी अभिभूत नजर आये. इसके बाद पंचमहला मोड़, प्रो कॉलोनी समेत कच्ची मसजिद तक सड़क के दोनों किनारे पर कार्यकर्ता खड़ा होकर सुमो का स्वागत कर रहे थे. वहीं कच्ची मसजिद के समीप मोरचा के शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में उत्साहित कार्यकर्ता बड़ा माला देकर मोदी का स्वागत किया. इसी तरह सट्टी मोड़, अस्पताल मोड़, मटकोरी कुआं समेत कई जगहों पर स्वागत किया गया. वहीं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश कुमार के नेतृत्व में सब्जी मार्केट मोड़ के समीप स्वागत किया गया. व्यवसायी वर्ग द्वारा भी शहर के मुख्य बाजार में भव्य स्वागत किया गया. रोड शो में खास आकर्षण पाटी के युवा रहे. नमो नमो की गूंज से पूरा माहौल मोदीमय हो गया था. बाइक पर हाथों में कमल का झंडा थामे अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे. शहर में रोड शो का जबरदस्त रिस्पांस देख सुमो भी गदगद नजर आये. सुशील मोदी ने जिलावासियों को बधाई भी दी तथा अपील की कि यही भीड़ 27 अक्तूबर को गांधी मैदान में उमड़ अपनी हुंकार भरे, तभी भाजपा के साथ हुए विश्वासघात का माकूल जवाब दिया जा सकता है.
रथ पर किसान मोरचा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल शर्मा, अरवल विधायक चितरंजन कुमार, जहानाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष शशिरंजन, अरवल भाजपा जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, महिला मोरचा प्रदेश महामंत्री इंदू कश्यप, रचनात्मक प्रकोष्ठ के अमित रौशन के अलावे कई लोग सवार थे. वहीं रोड शो के काफिले में योगेंद्र दास, रामसुभग शर्मा, अवधेश कुमार, मनोज अग्रवाल, गोपाल कुमार, सुरेश सिंह, मंटू कुमार, चंद्रेश मिश्र, रजनीश कुमार, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे.
सुशील मोदी का हुआ भव्य स्वागत
रतनी. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को पंडौल मोड़ पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ उन्हें अगवानी की. सुशील कुमार मोदी ने नारायणपुर मोड़ के समीप बजरंग बली के मंदिर के पास नारियल फोड़ तथा शकुराबाद हुंकार रैली में भाग लेने के लिए व्यवसायियों से मिल कर आने का न्योता दिया. इस मौके पर विधायक चितरंजन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष शशि रंजन समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.