29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट का फैसला मंजूर नहीं, सुप्रीम कोर्ट जायेंगे : दीपंकर

अरवल (सदर). लक्ष्मणपुर बाथे में दोबारा नरसंहार हुआ है. एक दिसंबर, 1997 को लालू राज में 58 गरीबों को रणवीर सेना ने कत्ल किया था. नौ अ?तूबर, 2013 को नीतीश राज में कातिलों को बरी कर दिया. हाइकोर्ट का फैसला मुङो मंजूर नहीं है. इस फैसले के खिलाफ भाकपा (माले) सुप्रीम कोर्ट जायेगा. उ?त बातें […]

अरवल (सदर). लक्ष्मणपुर बाथे में दोबारा नरसंहार हुआ है. एक दिसंबर, 1997 को लालू राज में 58 गरीबों को रणवीर सेना ने कत्ल किया था. नौ अ?तूबर, 2013 को नीतीश राज में कातिलों को बरी कर दिया. हाइकोर्ट का फैसला मुङो मंजूर नहीं है. इस फैसले के खिलाफ भाकपा (माले) सुप्रीम कोर्ट जायेगा. उ?त बातें भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने ग्राम बाथे में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि नरसंहार में मारे गये लोगों के परिवार ने कोर्ट में पहुंच कर गवाही दी. लंबी लड़ाई के बाद निचली अदालत ने सजा सुनाई. उस सजा को हाइकोर्ट ने सरकार के इशारे पर पलट दिया. सभी दोषी दोषमु?त हो गये, लेकिन यह न आखिरी हार है, न आखिरी जीत है. माले गरीबों की लड़ाई को अंतिम दम तक जारी रखेगा. हमने बथानी के फैसले को लेकर पहले ही सुप्रीम कोर्ट जा चुके हैं. बाथे का मामला भी सुप्रीम कोर्ट लेकर जायेंगे लेकिन मुङो विश्वास नहीं है कि वहां भी न्याय मिल पायेगा, ?योंकि गरीबों की आवाज को उठानेवाले माले नेता शाहचांद सहित अन्य साथियों के टाडा कानून लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था लेकिन फैसला नहीं मिला. सभी माले नेता टाडा कानून के तहत जेल की सलाखों में बंद है. इस न्याय के जारी नरसंहार के विरोध में हमें जनता की अदालत में जाना होगा. सामंती और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ गरीब मजदूरों को गोलबंद करना होगा.

सामंती और सांप्रदायिक ताकतों को राजद, जदयू व लोजपा नहीं रोक सकती है. लाल झंडा ही एक ऐसी पार्टी है कि शुरू से इन ताकतों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ती आ रही है. बथानी, बाथे, मियांपुर, खगड़ी से लेकर गुजरात के दंगाई पार्टी भाजपा के खिलाफ भाकपा (माले) सबसे आगे रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को नरसंहार करानेवाले नरेंद्र मोदी 27 अ?तूबर कोबिहार में हुंकार भरने आ रही है. उसे खबरदार करने के लिए भाकपा (माले) तैयार है. 30 अ?तूबर को अधिक-से-अधिक सं?या में लोग पटना पहुंच कर सामंती सांप्रदायिक ताकतों को कड़ा जवाब देना होगा. भाकपा (माले) के जिला सचिव महानंद की अध्यक्षता में आयोजित सभा को ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, पूर्व विधायक राजाराम सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य केडी यादव, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, रामाधार सिंह, कमलेश शर्मा, रामजतन शर्मा, चंद्रप्रभा देवी, राम आग्रह राजवंशी, अनवर हुसैन एवं भाकपा (माले) के राज्य सचिव कुणाल ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें