मखदुमपुर : पूर्व मुख्यमंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा कि चुनाव बाद सूबे में एनडीए की सरकार बनी, तो पूर्व के सारे वादे पूरे करूंगा.
मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी मांझी ने बुधवार को इलाके के प्रभातनगर हाइस्कूल के मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मखदुमपुर के विकास के लिए मैंने 600 करोड़ की योजना की डीपीआर तैयार करवायी थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार धोखे की राजनीति करते हैं.
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में एक बेमेल गंठबंधन हुआ है. इन दोनों को राज्य के विकास से कुछ भी लेना-देना नहीं रह गया है. पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति धोखे की राजनीति है. लेकिन, राज्य की जनता उनके करनामे से परिचित हो चुकी है. सभा की अध्यक्षता हम के जिलाध्यक्ष विनेश्वर कुशवाहा ने की, जबकि सभा को अश्विनी कुमार शर्मा, पम्पी शर्मा, मनीष कुमार समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.