डीएम ने पत्रकारों से वार्त्ता के बाद कहा कि नामांकन स्थल पर मीडिया कोषांग बनाया जायेगा ताकि सामाचार संग्रह करने में कोई दिक्कत न हो.
नक्सलग्रस्त बूथों पर रहेगा 2/8 का सेक्शन फोर्स डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि जहानाबाद जिले में कुल 382 नक्सलग्रस्त मतदान केंद्रों की पहचान की जा चुकी है.
चुनाव कार्य के लिए इन बूथों पर 2/8 का सेक्शन फोर्स तैनात रहेगा. ताकि भयमुक्त वातावरण में लोग वोट डाल सकें. हर गांव हर बूथ कवर होगा. प्रशासन चुनाव को चुनौती के रूप में ले रही है.
इस बार पारा मिलिटरी फोर्स के लिए मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्रों में भी अलग-अलग जगहों पर इनके रहने की व्यवस्था की गयी है. फोर्स इलाके में फ्लैग मार्च करेंगे. एएसपी ऑपरेशन इसे लीड करेंगे. वहीं सामान्य बूथों पर 1/4 का सेक्शन फोर्स तैनात रहेगा.
350 लोगों ने थाने में जमा किये आर्म्स भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को कटिबद्ध दिख रहा जिला प्रशासन लाइसेंसी हथियारधारकों के हथियार को थाने में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक कुल 350 लोगों ने अपने हथियार थाने में जमा कर दिये हैं.
705 आर्म्स का सत्यापन हो गया है. वहीं 47 लोगों के आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में अब तक 7 अवैध शस्त्र और 42 कारतूस भी जब्त किये हैं. 5223 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. वहीं 1459 लोगों से बांड भरवाया गया है. 3 लोगों पर सीसीए एक्ट लगाया गया है. वहीं 13 लोगों को हर रोज थाने में हाजरी पर बुलाया गया है.