जहानाबाद (सदर) : स्थानीय शालीमार रेस्ट हाउस में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का अभिनंदन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेराज अहमद उर्फ सुड्डू ने की. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए प्रो सलाम साहब ने कहा कि सरकार ने मुङो तीन वर्षो का समय दिया है.
उन्होंने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में चलायी जा रही योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उर्दू टीइटी पास छात्र-छात्रओं की बहाली का हर संभव प्रयास करूंगा.
उन्होंने जिला वक्फ बोर्ड के सदस्य मो तारिक हैदर को माला पहना कर जिला वक्फ बोर्ड के प्रवक्ता की जिम्मेवारी दी. समारोह को मो शमशाद, शलीम माकवी, रउफ अंसारी, मौलाना समीउल्ला कासमी, मौलाना मोजफ्फर अफाक, जुनैद आलम, डॉ सरवर आलम, मो असगर, मो नदीम समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सलाम साहब को स्थानीय ईदगाह के समीप पहुंचने पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इकबाल लीडर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया. स्वागत करनेवालों में शमसाद, मो फिरोज, मो बब्बन, मो नसीम अख्तर, मुतरुजा अंसारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.