बिजली संकट के खिलाफ इनौस ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
जहानाबाद (नगर) : जिले में व्याप्त बिजली संकट के खिलाफ इनकलाबी नौजवान सभा ने धारावाहिक आंदोलन आरंभ कर दिया है. इसके तहत इनौस के सैकड़ों कार्यकर्ता बिजली कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.इससे पूर्व सदर प्रखंड के मुठेर, मोदनगंज प्रखंड के भूतबिगहा, दयालीबिगहा, रतनी प्रखंड के डिहुरी, कजियाना गांव में व्याप्त बिजली संकट को लेकर इनौस के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह नगर स्थित जिला कार्यालय से जुलूस निकाला बिजली कार्यालय पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
हालांकि लिखित सूचना के बावजूद विभाग के पदाधिकारी कार्यालय से गायब रहे. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि बिजली सुधार के सरकारी दावे महज लफ्फाजी साबित हो रहा है. जिला मुख्यालय से काफी नजदीक होने के बावजूद भी मुठेर गांव में बिजली नहीं है. ग्रामीण विगत छह महीने से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन बिजली सेवा कब बहाल होगी यह बताने वाला कोई नहीं है. वहीं, मोदनगंज प्रखंड के कई गांवों में अबतक बिजली ही नहीं पहुंची है.
गांव में तार तो लटक रहे हैं, लेकिन बिजली नहीं है. दयालीबिगहा गांव में बिजली के लटक रहे तार से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. लिखित सूचना के बावजूद विभाग के पदाधिकारी पूरी तरह लापरवाह हैं. बिजली विहीन गांवों में बिजली सेवा बहाल करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है.
नेताओं ने बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय से समय सीमा निर्धारित करने की मांग की. साथ ही शहरी क्षेत्र में 24 घंटे तथा ग्रामीण इलाके में 22 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव संतोष केसरी, राज्य पार्षद योगेंद्र यादव, रवि रंजन पासवान आदि ने किया.