जहानाबाद (सदर): भाकपा (माले) ने रोजगार, जमीन, बिजली व पानी के सर्वागीण विकास के लिए काको प्रखंड क्षेत्र के नदियावां में आमसभा का आयोजन किया. आमसभा की अध्यक्षता दिनेश प्रसाद ने की. आमसभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामधार सिंह ने कहा कि सरकार ने तमाम आवाजविहीन लोगों को आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराने की बात कही है. केंद्र सरकार ने भूमि सुधार के लिए जुलाई, 2013 में जो प्रारूप प्रस्तुत किया है, उसमें प्रत्येक परिवार को 10 डिसमिल जमीन देने की बात कही है परंतु जिले में एक या दो डिसमिल जमीन गरीबों को दी और वह भी वही जमीन जिस पर गरीब विगत 50 साल से बसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नरेगा से नाम बदल कर महात्मा गांधी के नाम के साथ उनके नाम की बदनामी का कलंक जोड़ दे रहा है. आज मनरेगा में महालूट मची हुई है.
आमसभा में अमेरिका द्वारा सीरिया पर किये गये हमले की तीव्र निंदा की गयी. आमसभा को सचिव विनोद कुमार भारती, खेमस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रविदास, इनौस नेता संतोष केसरी, रामईश्वर पासवान, प्रताप दास, शिदेसर विंद, अरुण पंडित, रामईश्वर मांझी, दिलीप पटेल, भरत प्रसाद, मिठू विश्वकर्मा समेत कई लोग शामिल थे.