10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे होगा नशामुक्त समाज, जब खुलेआम बिकेगा गांजा-भांग

युवाओं में बढ़ रही नशे की लत, लेकिन जिले में नहीं है नशामुक्ति केंद्र इन दिनों शहर में खुलेआम नशेड़ियों को प्रश्रय दिया जा रहा है. चौक-चौराहे से लेकर स्टेशन और भीड़भाड़ वाले मुख्य बाजार में स्टॉल लगा कर भांग व गांजा बेचा जा रहा है. पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे नशे का कारोबार […]

युवाओं में बढ़ रही नशे की लत, लेकिन जिले में नहीं है नशामुक्ति केंद्र
इन दिनों शहर में खुलेआम नशेड़ियों को प्रश्रय दिया जा रहा है. चौक-चौराहे से लेकर स्टेशन और भीड़भाड़ वाले मुख्य बाजार में स्टॉल लगा कर भांग व गांजा बेचा जा रहा है. पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे नशे का कारोबार होने से इसका सेवन करनेवाले नौजवानों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
ग्रामीण इलाकों में भी नाबालिग लड़के बीड़ी व सिगरेट के धुएं का छल्ला उड़ाते देखे जा रहे हैं. बेरोकटोक फल-फूल रहे नशे के कारोबार के बारे में सूत्र बताते हैं कि भटके हुए युवकों को सही राह दिखाने के बजाय साथी-संगत ही उन्हें नशापान के दलदल में धकेल रहे हैं.
जहानाबाद : हथेली पर तंबाकू और मुंह में लबालब गुटखा. जिले के नौजवानों के खून में लगातार जहर घोल रहा है. दारू-ताड़ी से आगे अब सरेराह भांग-गांजा तक की बिक्री हो रही है. गुप्त रूप से स्मैक और अन्य नशीले इंजेक्शन बेचनेवाले भी अपना धंधा चमकाने में लगे हैं.
बीड़ी व सिगरेट की कौन कहे, यह तो हर गुमटी में बिना चेतावनी बोर्ड लगाये शान से बेचे जा रहे हैं. नशे की गिरफ्त में फंसे नौजवान सुबह-शाम शहर के बदनाम इलाकों में चक्कर काटते देखे जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने हालांकि नशेड़ियों की मदद से पल्ला झाड़ते हुए दो टूक कहा कि वह नशा छुड़ाने के लिए नशेबाजों के इलाज के लिए प्रतिबद्ध हैं.
जिले में एक भी नशामुक्ति केंद्र नहीं होने को लेकर यहां संचालित पचास से अधिक एनजीओ को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रबुद्ध लोग भी इस दिशा में तत्काल प्रशासनिक पहल की जरूरत बताते हैं. लोगों की माने तो कोर्ट एरिया, बत्तीस भंवरिया पुल, हॉस्पीटल मोड़, अरवल मोड़, स्टेशन रोड, मलहचक मोड़, काको मोड़, राजाबाजार, निचली रोड और मुख्य बाजार में चिह्न्ति स्थानों पर पुड़िया की शक्ल में गांजे की बिक्री की जाती है. भांग भी झोला में भर कर घूम-घूम कर बेचा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें