जहानाबाद (नगर) : पटना–गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर कर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. अगर घायल का इलाज समय से हो पाता तो शायद उसकी जान बच जाती. मृतका घोसी थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी संजय प्रसाद की पत्नी ममता देवी (26 वर्ष) है.
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि हमारी बेटी 62245 अप सवारी गाड़ी से जहानाबाद से गया जा रही थी. ट्रेन जैसे ही कोर्ट स्टेशन से खुली कुछ ही दूरी पर वह ट्रेन से गिर पड़ी. और वह घंटों घायलावस्था में रेलवे ट्रैक पर ही तड़पती रही. स्थानीय लोगों द्वारा नगर थाने की पुलिस से लेकर जीआरपी तक को इसकी सूचना दी गयी. नगर थाना पुलिस तो स्थल तक पहुंची मगर सब इंस्पेक्टर की बात मानने को उनके आरक्षी तैयार नहीं थे.
लगातार दारोगा जी द्वारा आरक्षियों से उसे उठा कर गाड़ी में लादने का आग्रह किया जा रहा था. मगर आरक्षी चुपचाप जीप में ही बैठे रहे. तमाशबीन बनी पुलिस के ऐसे कर्तव्य को देख कर लोगों को घृणा भी हो रही थी और कुछ लोग इन पुलिसवालों को कोस भी रहे थे. देखते–ही–देखते नजारा बदल गया और घायल ममता ने ट्रैक पर ही दम तोड़ दी. मरने के बाद जीआरपी वाले पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां मृतका के मायकेवाले भी पहुंच गये.
खिजर सराय थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी रवींद्र यादव ने जीआरपी थाने में एक आवेदन दिया है. इसमें उल्लेख किया गया है कि हमारे दामाद का किसी गैर लड़की से अवैध संबंध था. हमारी बेटी इसी बात को लेकर अपने पति का विरोध किया करती थी. वह यह नहीं सोची होगी कि विरोध के बदले उसे मौत के घाट उतार दिया जायेगा. हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि दामाद द्वारा ही हमारी बेटी की हत्या कर दी गयी है. परिजनों का कहना है कि इसी कारण ससुरालवालों ने बेटी को चलती ट्रेन से ढकेल दिया और तड़प कर मरने के लिए छोड़ दिया.