28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइडीएसओ ने किया प्रदर्शन

जहानाबाद (नगर) : जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में पढ़नेवाले एससी/एसटी छात्रों को सत्र 2012-13 का छात्रवृत्ति भुगतान नहीं किये जाने के खिलाफ ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा समाहरणालय के समीप आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व छात्रों द्वारा मलहचक मोड़ से एक रैली निकाली गयी, जो मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय पहुंचा. रैली में […]

जहानाबाद (नगर) : जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में पढ़नेवाले एससी/एसटी छात्रों को सत्र 2012-13 का छात्रवृत्ति भुगतान नहीं किये जाने के खिलाफ ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा समाहरणालय के समीप आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया.

इससे पूर्व छात्रों द्वारा मलहचक मोड़ से एक रैली निकाली गयी, जो मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय पहुंचा. रैली में शामिल छात्र छात्रवृत्ति की भुगतान किये जाने, छात्रवृत्ति वितरण में धांधली तथा गरीब छात्रों का हक छीनने संबंधी नारे लगा रहे थे. समाहरणालय के समक्ष आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दीपक कुमार ने कहा कि एक तरफ सरकार दलितमहादलित के विकास करने का ढिंढोरा पीट रही है, वहीं दूसरी तरफ जिले में 2357 छात्रों में मात्र 600 छात्रों को ही छात्रवृत्ति भुगतान के लिए राशि का आवंटन किया गया है. जबकि 1739 छात्रों की छात्रवृत्ति अधर में लटका हुआ है. यह सरकार का गरीब छात्रों के साथ मजाक है.

इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं है. प्रदर्शन के उपरांत छात्र संगठन द्वारा डीसीएलआर को एक स्मार पत्र सौंपा गया, जिसमें छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता की जांच, एससी/एसटी छात्रों को अविलंब छात्रवृत्ति भुगतान करने एवं डॉ भीमराव आंबेडकर छात्रावास के छात्रों की ग्रांट राशि का अविलंब भुगतान करने की मांग शामिल थी. प्रदर्शन में राजू कुमार, अजय कुमार, वीरसेन कुमार, अमलेश कुमार, संजीव कुमार, रविकांत कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें