अश्विनी कुमार,
जहानाबाद: जिले में चल रहे ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर फिलहाल विराम-सा लग गया है. पुलिस कप्तान सायली धूरत के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ने का अभियान जारी है, जिससे इस रैकेट को चला रहे माफियाओं की मंशा पर पानी फिर गया है. बताते चलें कि जिले में ओवरलोडेड ट्रकों को पार करानेवाला एक गिरोह सक्रिय है, जो शहर की सीमाओं को पार कराने के लिए तीन सौ रुपये प्रति ट्रक के हिसाब से ट्रकमालिकों से ठेका ले लेता है. जो मोटरसाइकिल और छोटे वाहनों से पुलिस की गश्ती गाड़ियों की रेकी भी करता है. 10-10 की संख्या में ट्रकों के जत्थे को मोबाइल के जरिये सूचना देकर आगे बढ़ने का संकेत देते रहता है. सूत्रों की मानें तो ये बिचौलिये ट्रक मालिकों को इस कदर आश्वस्त कर पैसे ऐठते हैं मानो इनकी मरजी से ही ट्रकों का परिचालन इस जिले में होता है. बिचौलिये मालिकों या ट्रक ड्राइवरों से यह कह कर पैसा वसूलते है कि आप पैसा दीजिए और बेफिक्र होकर जिले से जाइये, क्योंकि इन पैसों में कई लोगों की हिस्सेदारी रहती है. जगह-जगह पर पैसों का चढ़ावा देना पड़ता है. अपनी ऊंची रसूख का हवाला देकर पहले तो भ्रम जाल फैलाते हैं, फिर निरीह ट्रक ड्राइवरों को अपनी चंगुल में फंसा लेते हैं. कहां तो यहां तक जाता है कि इन बिचौलियों के पास थाना क्षेत्रों की गश्ती गाड़ियों की समय सारणी भी रहती है. उसी के मुताबिक ओवरलोडेड ट्रकों को जिले की सीमा से ये पार कराते है. बिचौलियों का यह खेल काफी दिनों से चल रहा है. इस ओर वरीय अधिकारियों का ध्यान कम था. यही वजह थी कि माफियाओं का यह उद्योग धीरे-धीरे फैलता चला गया. फिलवक्त एसपी के कानों में शायद ये गूंज सुनाई पड़ी और उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए सभी थानेदारों को ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने की सख्त हिदायत भी दे रखी है. बीते कुछ दिनों से खास कर नगर थाना क्षेत्र में प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के बाद जहां 50 से भी अधिक ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा गया और उनसे जुर्माने की वसूली करायी गयी. इसके बाद ट्रक मालिकों और ड्राइवरों को एहसास होने लगा है कि इन माफियाओं द्वारा झूठा आश्वासन देकर अब तक हमलोगों से रुपये की उगाही की जाती रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से जहां अब माफियाओं के हाथ-पांव फूलने लगे है. वहीं ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर भी विराम लगा है.