Advertisement
ग्रिल का ताला तोड़ कर शिक्षक के घर से डेढ़ लाख की चोरी
मुहल्ले के बंद मकानों को निशाना बना रहे चोर जहानाबाद (नगर) : नगर थाने के गांधीनगर मुहल्ले में बीती रात चोरों ने एक शिक्षक के घर से डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई, जब शिक्षक का भतीजा विवेक कुमार इंटरमीडिएट का प्रयोगिक परीक्षा देने […]
मुहल्ले के बंद मकानों को निशाना बना रहे चोर
जहानाबाद (नगर) : नगर थाने के गांधीनगर मुहल्ले में बीती रात चोरों ने एक शिक्षक के घर से डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई, जब शिक्षक का भतीजा विवेक कुमार इंटरमीडिएट का प्रयोगिक परीक्षा देने के लिए गांधीनगर स्थित अपने किराये के मकान पर आया. उसने ग्रिल का ताला टूटा देखा, तो इसकी सूचना अपने चाचा शिक्षक दिलीप कुमार को दी.
घटना के संबंध में उच्च विद्यालय, पाली के शिक्षक दिलीप कुमार ने बताया की छठ पर्व को लेकर वे परिजनों के साथ मंगलवार को ही अपने पैतृक घर काको पाली थाने के बंभई मठ गये हुए थे. चोरों ने मकान खाली देख बुधवार की रात्रि घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने पांच हजार रुपये नगद समेत करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली.
हालांकि चोरों ने घर में रखे अन्य सामानों को छुआ भी नहीं. घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षक अपने परिजनों के साथ गांधीनगर स्थित किराये के मकान पर पहुंचे तथा चोरी गये सामान का आकलन किया. शिक्षक ने नगर थाने में लिखित शिकायत की है, जिसमें पांच हजार रुपये नगद समेत सोने का दो हार, झुमका, बाली, चांदी के बारह सिक्के समेत अन्य आभूषणों की चोरी का जिक्र किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement