रतनी (जहानाबाद) : शकुराबाद थाना क्षेत्र के अइयरा गांव में शुक्रवार की देर रात लुटेरों ने राजदेव मिस्त्री के घर में घुस कर घंटों तांडव मचाया. गृहस्वामी ने बताया कि वह खाना खाकर करीब नौ बजे गांव के ही नामदेव मिस्त्री के दालान पर सोने चला गया.
करीब 11 बजे के आसपास तीन लुटेरे हरवे–हथियार के साथ दीवार फांद कर घर में प्रवेश कर गये. घर में सो रही पत्नी, बेटा (13 वर्ष) एवं अविवाहित बेटी (17 वर्ष)को हथियार का भय दिखा कर बेटे का हाथ बांध दिये. पत्नी से जेवरात और नकदी निकालने को कहा. दो लोग कमरे में घुस कर बक्से का ताला कर कपड़े, जेवरात व दो हजार रुपये समेत कई सामान आंगन में रख दिये.
इस दौरान वे लोग गृहस्वामी की बेटी के साथ जोर–जबरदस्ती भी करने लगे. गृहस्वामी का भतीजा जब शौच के लिए जगा. इसके बाद लुटेरे भाग निकले. रवींद्र ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे फायरिंग करते हुए भाग निकले. सुबह गांव के लोग जब लुटेरों का पता करने में जुटे तो मिसरोलिया पइन के समीप पंखा व कुछ अन्य सामान बरामद हुए. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गये.