जहानाबाद (नगर) : जिले में 67वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा जहां जिले के प्रभारी मंत्री समाज कल्याण विभाग परवीन अमानुल्लाह झंडोत्तोलन करेंगी.
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरा कर लिया गया है. मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान को रंग–बिरंगे झालरों से सजाया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होनेवाला परेड का अंतिम रिहर्सल कर लिया गया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालय के बच्चों के द्वारा सुबह में प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
वहीं कारगिल चौक पर माल्यार्पण के उपरांत मुख्य समारोह का आयोजन होगा. इधर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विद्यालयों की साफ–सफाई के साथ–साथ झंडोत्तोलन के लिए आवश्यक तैयारी पूरा कर ली गयी है. वहीं जिले के सभी महादलित टोलों पर भी झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
* सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल
जहानाबाद (नगर) : स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिककार्यक्रम में भाग लेनेवाले कलाकारों एवं स्कूली छात्राओं ने अंतिम रुप से रिहर्सल कर अपनी प्रस्तुति को मुख्य रुप दिया. स्थानीय नगर भवन में कलाकारों ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति निर्णायक मंडल के समक्ष किया.
अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार की उपस्थिति में तथा जिला कला एवं सांस्कृतिक मंच के कलाकारों के सहयोग से स्कूली छात्राओं ने अपने–अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी. इस अवसर पर जिले के अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित थे.