जहानाबाद (नगर) : सदर प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरिया में प्रसव कराने आई एक महिला को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर उसके परिजन आक्रोशित हो गये तथा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे.
परिजनों के समर्थन में आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंच अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि यहां न तो समय पर चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं न ही एंबुलेंस व जेनेरेटर की सुविधा उपलब्ध है. जबकि यह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे चलता है. यहां इलाज कराने आनेवाले मरीज भगवान भरोसे रहते हैं.
हंगामा कर रहे मरीज के परिजन ने बताया कि पटना जिले के खड़ौना निवासी जितन साव की पत्नी सोनी देवी को प्रसव के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. यहां मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सक ने गर्भस्थ बच्चे में कोई मूवमेंट नहीं देख मरीज को जहानाबाद ले जाने की सलाह दी.
चिकित्सक की सलाह पर परिजन मरीज को जहानाबाद ले जाने के लिए एंबुलेंस खोजने लगे. वहां कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था. इससे आक्रोशित परिजन हंगामा करने लगे तथा इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को दी. इधर सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिकरिया पहुंच मरीज को जहानाबाद भेजवाया तथा परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया.
मालूम हो कि सिकरिया सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट आपकी सरकार आपके द्वार की जन्मस्थली है. यहां मुख्यमंत्री द्वारा सिकरिया यार्ड में एडिशनल पीएचसी खोला गया था. इसमें मरीजों की सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया गया था.