जहानाबाद (नगर) : भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक हेतु शिव भक्त कांवरियों का झुंड बाबा की नगरी देवघर के लिए रवाना हो गया. देवघर रवाना होने से पूर्व शिव भक्तों द्वारा शहर में बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गयी.
रैली में शामिल शिव भक्त बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए झूमते-नाचते शिव भक्त देखे गये. शिव भक्त गेरूआ वस्त्र धारण कर हाथों में कांवर लिये हुए बोल बम का जयकारा लगा रहे थे.
शिव भक्त सुबह पूरे शहर में घूम-घूम कर भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए लोगों से बाबा नगरी चलने का आह्वान कर रहे थे. शिव भक्तों में शामिल महिला भक्त भगवान भोले की गीत गाने में जुटी हुई थी. सावन माह आरंभ होते ही जिले से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त देवघर के लिए रवाना होने लगे हैं.
देवघर जाने वाले भक्त इसके लिए ट्रेन तथा बस की सवारी कर सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं. सुल्तानगंज में उतरकर गंगा से जल भर कर वे पैदल बाबा की नगरी जलाभिषेक हेतु पहुंचते हैं. जिला मुख्यालय से प्रतिदिन दर्जनों गाड़ियां सुल्तानगंज के लिए खुल रहीं है. वहीं कुछ शिव भक्त ट्रेन से तथा कुछ निजी वाहन से भी सुल्तानगंज रवाना हो रहे हैं. सावन माह शुरू होते ही जिले का माहौल शिवमय हो गया है.
* बाजार में उमड़ी भीड़
अरवल (ग्रामीण) प्रतिनिधि के अनुसार सावन माह की पहली सोमवारी को लेकर शहर के पूजा व फल की दुकानों में महिलाओं द्वारा काफी संख्या में सामानों की खरीदारी की गयी. मालूम हो कि सावन के पहली सोमवारी की पूजा की तैयारी को लेकर महिलाएं काफी खुश है वहीं शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी शिवालयों में स्वयंसेवी संस्था , शिवालय की साफ-सफाई व्यवस्था में लगे रहें.