15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माले का जहानाबाद एवं अरवल बंद आज

बंद की सफलता के लिए माले ने की सभा जहानाबाद (सदर) : नीतीश कुमार के शासन काल से लेकर जीतन राम मांझी के शासनकाल में गरीबों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. पिछले तीन साल के दौरान में बड़े-बड़े नरसंहार के आरोपितों को कोर्ट ने रिहा कर दिया. उक्त बातें भाकपा माले के राज्य […]

बंद की सफलता के लिए माले ने की सभा
जहानाबाद (सदर) : नीतीश कुमार के शासन काल से लेकर जीतन राम मांझी के शासनकाल में गरीबों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. पिछले तीन साल के दौरान में बड़े-बड़े नरसंहार के आरोपितों को कोर्ट ने रिहा कर दिया.
उक्त बातें भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य रामाधार सिंह ने पार्टी द्वारा 16 जनवरी को जहानाबाद अरवल बंद की सफलता के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शंकर विगहा नरसंहार के सभी आरोपितों को जिला कोर्ट द्वारा रिहा कर, लोकतंत्र का गला घोटा गया है.
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बंद की सफलता के लिए दर्जनों जगहों पर सभा की तथा प्रचार-प्रसार कर सहयोग की अपील की. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में नेहालपुर, सरता, नोआवां, शकुराबाद, रतनी, फौलादपुर, मिश्रौली, पंडौल, किनारी, इशो विगहा, विस्टौल, सिकरिया, काको मोड़, अरवल मोड़, अस्पताल मोड़, राजाबाजार वभना में राज्य कमेटी सदस्य रामाधार सिंह, जिला कमेटी सदस्य-सह-जिला पार्षद उपाध्याय यादव, करीमन दास, दीना दास, गरीबन दास, ललन किशोर आजाद ने किया. वहीं, घोसी विधानसभा के बंधुगंज, अन्नतपुर, मोदनगंज, मसाठ, ओकरी, उत्तर सेरथु, पाली, काको, काजी सराय, लखावर, शाहो बिगहा, उबेर पासवान में सभा को अरुण विंद, रवि रंजन पासवान, बुंदेल दास, बुद्ध देव यादव ने संबोधित किया.
मखदुमपुर विधान सभा के मखदुमपुर, उमता, धरनई, शिवनगर, विशुनगंज, नवाबगंज, इमलिया कोड़, टेहटा साथुआ, कचनामां, सोलहंडा में प्रभात कुमार, शिव रतन सिंह, भागीरथ मांझी, अशोक कुमार एवं धनेसर मांझी ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel