21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम में असामाजिक तत्वों ने लगायी आग

घोसी : स्थानीय हाइ स्कूल के कमरे में बना एसएफसी के गोदाम में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इस घटना में गोदाम में रखा 125 बोरा धान जल कर राख हो गया. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसी पैक्स द्वारा धान क्रय केंद्र खोला गया था. क्रय केंद्र में धान रखने की […]

घोसी : स्थानीय हाइ स्कूल के कमरे में बना एसएफसी के गोदाम में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इस घटना में गोदाम में रखा 125 बोरा धान जल कर राख हो गया. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसी पैक्स द्वारा धान क्रय केंद्र खोला गया था. क्रय केंद्र में धान रखने की जगह नहीं रहने के कारण एसएफसी द्वारा हाइ स्कूल के कमरे में गोदाम बना कर पैक्स का धान रखवाया गया.

मंगलवार की रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा पश्चिम दिशा से गोदाम की खिड़की तोड़ कर केरोसिन तेल छिड़क गोदाम में आग लगा दी गयी. सुबह करीब सात बजे जब ग्रामीणों ने स्कूल से धुआं निकलते देखा, तो इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को दी.

बीडीओ द्वारा मौके पर पहुंच गोदाम का ताला तोड़ कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस दौरान करीब 125 बोरा धान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि गोदाम में 7320 बोरा धान रखा हुआ था. इसमें से कुछ धान को जिला मुख्यालय भेजा गया था. शेष 4250 बोरा धान बचा हुआ था.

इधर एसएफसी के गोदाम में आग लगाने की घटना की सूचना पाकर एसपी सायली धूरत तथा एसडीपीओ के अलावे डीएसओ सुबोध चौधरी तथा एसएफसी के जिला प्रबंधक निर्मल राय मौके पर पहुंच घटना की जांच की. इस संबंध में क्रय केंद्र के प्रभारी अवधेश सिंह द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें