जहानाबाद (नगर) : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन द्वारा सदर प्रखंड के मुठेर गांव की रहनेवाली पूजा कुमारी के हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने व कड़ौना ओपी प्रभारी को निलंबित करने की मांग को लेकर अरवल मोड़ पर चक्का जाम किया गया.
ऐपवा द्वारा चक्का जाम के कारण दो घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा. इससे पूर्व शहीद भगत सिंह नगर स्थित पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशाल मार्च निकाला गया, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए अरवल मोड़ पहुंचा. अरवल मोड़ पर चक्का जाम कार्यक्रम में पीड़ित परिवार की महिलाएं भी शामिल हुए.
आंदोलन के माध्यम से ऐपवा जिला सचिव कुंती देवी ने कहा कि नीतीश सरकार महिला सशक्तीकरण की बात बोल कर महिलाओं को ठगने और धोखा देने का काम किया है. आज महिलाएं, स्कूली छात्राएं, मासूम बच्चियों तक की इज्जत सुरक्षित नहीं है. जिले में पुलिस अपराधी गंठजोर कायम है.
चक्का जाम में महेंद्री देवी, कलावती देवी,चांदमुनी देवी, फुलमंती देवी, मंजु देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी. चक्का जाम की सूचना पाकर अरवल मोड़ पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने समेत अन्य मांगों से संबंधित आश्वासन देने के उपरांत चक्का जाम आंदोलन समाप्त हुआ