Advertisement
विद्यालय से एमडीएम के चावल की चोरी
जहानाबाद (नगर) : विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के पोषाहार पर भी अब चोरों की बुरी नजर पड़ गयी है. आये दिन चोरों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़ कर एमडीएम के खाद्यान्न की चोरी की जा रही है. गुरुवार की रात चोरों ने काको प्रखंड क्षेत्र के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, मनियावां के स्टोर का […]
जहानाबाद (नगर) : विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के पोषाहार पर भी अब चोरों की बुरी नजर पड़ गयी है. आये दिन चोरों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़ कर एमडीएम के खाद्यान्न की चोरी की जा रही है. गुरुवार की रात चोरों ने काको प्रखंड क्षेत्र के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, मनियावां के स्टोर का ताला तोड़ कर दो क्विंटल चावल, पचास किलो दाल, पंद्रह लीटर सरसो तेल के अलावा अन्य सामानों की चोरी कर ली.
चोरों ने ग्रिल का ताला तोड़ने के बाद प्रथम तल पर बना स्टोर रूम का ताला तोड़ा तथा खाद्यान्नों की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने इसी विद्यालय में स्थित सीआरसीसी का भी ताला तोड़ा. लेकिन, वहां उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा. शुक्रवार की सुबह जब बच्चे विद्यालय आये तथा ग्रिल व स्टोर रूम का ताला टूटा देखा, तो इसकी जानकारी शिक्षकों को दी. चोरी के संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़ कर बच्चों का निवाला चुरा लिया है. पूर्व में भी चोरों द्वारा विद्यालय से सोलर प्लेट की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा स्थानीय थाने को सूचित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement