जहानाबाद (नगर) : सदर प्रखंड के रामचरण सिंह उच्च विद्यालय इब्राहिमपुर श्री विगहा की सहायक शिक्षिका सुनीता कुमारी द्वारा अनुदान राशि के भुगतान की मांग को लेकर अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन के दूसरे दिन जिला पदाधिकारी मो. सोहैल द्वारा अनशनकारी शिक्षिका के साथ वार्ता हुई.
वार्ता के दौरान डीएम द्वारा वर्ष 2009 का अनुदान भुगतान कराने तथा शिक्षिका का नाम विद्यालय में जोड़वाने की बात कही गयी. विद्यालय के सचिव को डीएम द्वारा भुगतान का आदेश दिया गया, परंतु सचिव ने भुगतान हेतु समय की मांग की ,जिसके बाद अनशन पर बैठी सहायक शिक्षिका ने कहा कि जब तक अनशन स्थल पर चेक का भुगतान नहीं होगा तब तक अनशन जारी रहेगा.
विद्यालय के सचिव द्वारा वर्ष 2009 का अनुदान भुगतान नहीं किया गया. साथ ही विद्यालय से उनका नाम भी अवैध तरीके से हटा दिया गया. इधर सहायक शिक्षिका द्वारा अनुदान भुगतान की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन के दूसरे दिन कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने उनका समर्थन दिया.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट, बहुजन समाज पार्टी आदि ने सहायक शिक्षिका की मांग को जायज ठहराते हुए डीएम से उनकी मांगे शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया है.