हुलासगंज : थाना क्षेत्र के वीर्रा गांव निवासी एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराती हुई महिला ने उल्लेख किया है कि वह सुबह में शौच के लिए गांव के बधार में गयी थी, तभी पूर्व से ही घात लगाये गांव का ही अभय शर्मा उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा.
हल्ला करने पर ग्रामीणों के आते देख अभय अपने घर में घुस गया. इधर ग्रामीणों ने उसके घर को घेर लिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस तत्काल पहुंच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.