21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ बन कर माइंस अफसर को ठगा

जहानाबाद (सदर) : मैं एसडीओ बोल रहा हूं. मैं डीएम साहब के साथ मीटिंग में हूं. मेरे मोबाइल में पैसा खत्म हो गया है. तुम जल्दी से मेरा नया मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करा दो तथा चपरासी को भेज दो, मैं तुम्हें पैसा दे दूंगा. मोबाइल पर इतना सुनते ही जिला खनन पदाधिकारी सियाशरण ठाकुर […]

जहानाबाद (सदर) : मैं एसडीओ बोल रहा हूं. मैं डीएम साहब के साथ मीटिंग में हूं. मेरे मोबाइल में पैसा खत्म हो गया है. तुम जल्दी से मेरा नया मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करा दो तथा चपरासी को भेज दो, मैं तुम्हें पैसा दे दूंगा.

मोबाइल पर इतना सुनते ही जिला खनन पदाधिकारी सियाशरण ठाकुर अपना होश गंवा बैठे तथा आनन-फानन में उन्होंने दिये गये विभिन्न नंबरों पर 6500 रुपयों का रिचार्ज करा दिया. बाद में जब पुन: रिचार्ज कराने को लेकर खनन पदाधिकारी को फोन आया तो उनको शंका हुई. वे कार्यालय से उठ कर एसडीओ के कार्यालय पहुंच गये तथा रिचार्ज के संबंध में एसडीओ से बात की, तो उनका माथा ठनक गया तथा समझ गये कि वे ठगी के शिकार हो गये हैं.

बताया गया कि जिला खनन पदाधिकारी को किसी अपरिचित ने 9204448666 नंबर से फोन किया कि मैं एसडीओ बोल रहा हूं. यह मेरा नया नंबर है. मैं मीटिंग में डीएम साहब के साथ बैठा हूं. अगर तुम्हें विश्वास नहीं है, तो डीएम साहब से बात करता हूं. इस पर खनन पदाधिकारी को कहा कि इसकी जरूरत नहीं है, तब उसने खनन पदाधिकारी को कहा कि तुम 7677694844, 9638301795, 9546797875, 9473012508 एवं 9473022971 नंबर पर रिचार्ज करा दो.

फोन आने के बाद जिला खनन पदाधिकारी ने तत्काल ही इन मोबाइल नंबरों पर 6500 रुपये का रिचार्ज करा दिया. बाद में जब और रिचार्ज कराने के लिए फोन आया, तो उन्होंने तत्काल एसडीओ से मिलने पहुंच गये. एसडीओ से बात होते ही उनका माथा ठनक गया तथा उन्होंने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी. बाद में उन्होंने नगर थाने में जाकर ठगी का मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें