* भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन कल
जहानाबाद (कोर्ट) : मंगलवार को स्थानीय अब्दुल बारी नगर भवन में होनेवाले भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी तेज हो गयी है. पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए जुट गये हैं. इस सिलसिले में रविवार को पार्टी के स्थानीय कार्यालय में महिला मोरचा की बैठक की गयी.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोरचा की अध्यक्ष अनिता कुमारी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के कई कार्यक्रम बनाये. इसमें प्रस्तावित तिथि को पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आगमन पर ऊंटा मोड़ के समीप उनका स्वागत करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही नगर भवन में जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र से आये कार्यकर्ताओं को भी स्वागत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सुमिता देवी,नसीमा खातून, नमिता जायसवाल, जयमंत्री देवी, विमला देवी, रेणु देवी, पूनम सिन्हा, ज्योतिमणी, मंजू सिन्हा, सुशीला देवी, सुदामी देवी, मालती देवी, बच्ची देवी समेत मोर्चा के कई कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं, भाजयूमो की जिला इकाई की बैठक स्थानीय कार्यालय में हुई.
मोरचा अध्यक्ष के गोपाल कुमार बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सम्मेलन की तैयारी को लेकर कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया. इसके अलावा सुशील कुमार मोदी के आगमन पर उनके स्वागत का कार्यक्रम तय हुआ.
इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि युवा मोरचा को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं बनायी जा रही है, ताकि युवा मोरचा एक नयी पहचान के साथ संगठन की मजबूती में अपना योगदान दे सकें. बैठक में मोरचा के महामंत्री मनंजय जी, उपाध्यक्ष अमित कुमार, राजीव रंजन कुमार, महेंद्र कुमार, धीरज कुमार, रौशन कुमार, रितेश कुमार, संतोष कुमार राय, मनोहर कुमार , नगर अध्यक्ष संदीप कुमार, राजेश कुमार, धर्मेद्र पासवान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.