Advertisement
किसानों की खुशहाली से ही देश में खुशहाली : सीएम
जहानाबाद (नगर) : किसानों की खुशहाली से देश में खुशहाली आयेगी. हमारी सरकार किसानों के विकास के लिए प्रयत्नशील है. सरकार ने 2008 में कृषि रोड मैप बनाया था, जिसके बाद से काफी विकास हुआ है. कृषि के मामले में हम आत्मनिर्भर हो गये हैं. 2017 तक कृषि रोड मैप के तहत 17 हजार करोड़ […]
जहानाबाद (नगर) : किसानों की खुशहाली से देश में खुशहाली आयेगी. हमारी सरकार किसानों के विकास के लिए प्रयत्नशील है. सरकार ने 2008 में कृषि रोड मैप बनाया था, जिसके बाद से काफी विकास हुआ है.
कृषि के मामले में हम आत्मनिर्भर हो गये हैं. 2017 तक कृषि रोड मैप के तहत 17 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. ये बातें मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहीं. सागरपुर उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित किसान महापंचायत का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों ने अपने हक के लिए किसान महापंचायत का आयोजन किया है.
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए हर स्तर पर काम कर रही है. किसानों को सभी कृषि योग्य वस्तुएं 50 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगी. मुख्यमंत्री ने नदियों को जोड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसके कारण हमारे हाथ बंधे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement