जहानाबाद (सदर). चुनाव के समय देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा करने में जुट गये हैं और देश अब विकास की राह पर चल पड़ा है. आज उसी का परिणाम है कि 2022 तक देश के सभी गरीबों का पक्का मकान बनने का रास्ता साफ हो गया. उक्त बातें केंद्रीय ग्रामीण राज्य सह पंचायती राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देगी. साथ ही 2019 तक सभी को शुद्ध पेयजल व शौचालय का निर्माण भी करा देगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने नाकामी का ठीकरा केंद्र पर फोड़ना चाहती है. राज्य की सरकार राज्य के विकास में अवरोध बनी हुई है. केंद्र सरकार की राशि राज्य सरकार खर्च नहीं कर पा रही है, जिसके कारण केंद्र से राशि नहीं आ पा रही है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि गरीबों की मदद में आगे आयें तथा उन्हें मनरेगा में मजदूरी, पेंशन व इंदिरा आवास दिलावाने में सहयोग करें. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सता में आने के लिए छटपटा रहे हैं.
सूबे के मुख्यमंत्री जितन राम मांझी सही-सही बात बोल दे रहे हैं, जिससे नीतीश कुमार में बेचैनी बढ़ गयी है और पुन: मुख्यमंत्री बनने के लिए जोड़-तोड़ करना शुरू कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार के विरोधी नहीं थे. उन्होंने कहा कि जिस जार्ज फर्नाडिस के गर्भ से वे पैदा हुए, उन्हीं को भस्म करने में लग गये. उन्होंने कहा कि नीतीश जी का महागंठबंधन बिहार में फिर से जंगल राज लाने के लिए हुआ है, लेकिन हमलोग उन्हें सता से बेदखल करके ही दम लेंगे.
उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में जहानाबाद जिला विकास के मामले में आगे होगा. मैं सांसद बनते ही जहानाबाद – किंजर भया अरवल रेलवे लाइन के सर्वे के लिए राशि की व्यवस्था करा दी है. इससे पहले सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा एवं सांसद डॉ अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के अरवल जिला के जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने की. जबकि सम्मेलन को पूर्व विधायक ललन पासवान, प्रधान महासचिव शिवराज सिंह, राज बिहारी सिंह, शंभु नाथ सिन्हा आदि ने संबोधित किया.