जहानाबाद नगर : पटना में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने गोल्ड जीतकर अपनी बेहतर खेल का लोहा राष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है. जिले के प्रतिभागियों ने बेहतर खेल दिखाते हुए कई गोल्ड जीता है.
Advertisement
राष्ट्रीय कराटे में जिले के प्रतिभागियों ने जीता गोल्ड
जहानाबाद नगर : पटना में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने गोल्ड जीतकर अपनी बेहतर खेल का लोहा राष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है. जिले के प्रतिभागियों ने बेहतर खेल दिखाते हुए कई गोल्ड जीता है. गोल्ड जीतने वाले प्रतिभागियों ने कुणाल सिंह आर्य, शिवम कुमार, आयुष, विष्णुदेव, स्वीटी, राजेश, बाल्मिकी तथा अनुज शामिल […]
गोल्ड जीतने वाले प्रतिभागियों ने कुणाल सिंह आर्य, शिवम कुमार, आयुष, विष्णुदेव, स्वीटी, राजेश, बाल्मिकी तथा अनुज शामिल हैं. इन सभी प्रतिभागियों को सोमवार को जिला मुख्यालय लौटने पर खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत किया. आभा क्लब जहानाबाद पहुंचे इन खिलाड़ियों को आर्या मार्शल आर्ट अकादमी के द्वारा राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में भेजा गया था.
उक्त प्रतियोगिता में 17 राज्य से करीब 1000 प्रतिभागी पहुंचे थे. प्रतियोगिता में जिले की टीम ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें गोल्ड प्राप्त हुआ. अकादमी के सचिव अनुशक्ति सिंह ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का मान बढ़ाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement