7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेहटा में आपसी रंजिश में पीट पीटकर युवक की हत्या

मखदुमपुर : टेहटा में बुधवार की रात आपसी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक कोहरा गांव निवासी अक्षय ठाकुर का पुत्र चंदन कुमार उर्फ गुड्डु बताया जाता है. पुलिस ने युवक का शव टेहटा मेला रोड स्थित एक निजी मकान से छापेमारी कर बरामद कर ली है. हत्या की खबर मिलते […]

मखदुमपुर : टेहटा में बुधवार की रात आपसी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक कोहरा गांव निवासी अक्षय ठाकुर का पुत्र चंदन कुमार उर्फ गुड्डु बताया जाता है. पुलिस ने युवक का शव टेहटा मेला रोड स्थित एक निजी मकान से छापेमारी कर बरामद कर ली है.

हत्या की खबर मिलते ही एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजनों की चीख-पुकार से आसपास का माहौल गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करता था. 14 जनवरी को वह अपने घर से टेहटा दोस्तों से मिलने आया था.
इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों की चिंता बढ़ी. खोजबीन करने पर कुछ भी अता-पता नहीं चलने के बाद अनहोनी की आशंका परिजनों को सताने लगी तथा इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस तत्काल हरकत में आयी.
परिजनों की निशानदेही पर जांच में जुटी पुलिस ने युवक के शव को मेला रोड स्थित पप्पू यादव के मकान से छापेमारी कर बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. हत्या के मामले में भाई कुंदन कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में नामजद दोस्त कानचक निवासी पप्पू यादव, कोहरा निवासी बलजीत ठाकुर एवं मीराबिगहा के सुमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र दोस्तों के साथ मिलकर जमीन का कारोबार करता था तथा कोहरा गांव में एक प्लॉट की खरीदारी की थी. मंगलवार को चंदन के दोस्त पप्पू ने खाने-पीने के लिए टेहटा बुलाया था जो बुधवार तक घर नहीं लौटा तो पुलिस को सूचना दी गयी. उन्होंने बताया कि उसके दोस्तों ने खाने-पीने के सामान में जहरीली सामान मिलाकर एवं पीट-पीटकर हत्या कर दी है.
इधर ओपी प्रभारी बैरिस्टर पासवान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. इधर हत्या की गुत्थी जल्द ही सुलझा लिये जाने की बात पुलिस कप्तान मनीष ने कही है.
राज्य में अपराधियों का बढ़ा तांडव : प्रो चंद्रिका
जहानाबाद. बिहार कला एवं संस्कृति विकास संस्थान के अध्यक्ष इवीएमआर शिक्षाविद् प्रो डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव ने टेहटा में हुए चंदन कुमार उर्फ गुड्डू की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अपराधियों का तांडव चल रहा है. इस संबंध में एसपी से भी शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.
घटना की निंदा करने वालों में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश, कमला देवी, प्रो संजय कुमार, डॉ अजय कुमार, सत्येंद्र यादव, प्रो रामानंद यादव, गिरिजा प्रसाद चंद्रवंशी, प्रो नरेंद्र सिंह, मिथिलेश यादव, डब्ल्यू शर्मा आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें