जहानाबाद नगर : बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद द्वारा अरविंदो सोसाइटी के सहयोग से शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी, टीएलएम मेला सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएम नवीन कुमार ने कहा कि शिक्षकों के इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद यह विश्वास हो गया है कि शिक्षक इस जनपद के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनायेंगे और नयी ऊंचाइयों तक पहुंचायेंगे.
Advertisement
शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाएं शिक्षक : डीएम
जहानाबाद नगर : बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद द्वारा अरविंदो सोसाइटी के सहयोग से शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी, टीएलएम मेला सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएम नवीन कुमार ने कहा कि शिक्षकों के इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने […]
डीएम ने कहा कि शिक्षकों को अगर किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता महसूस होती हो, तो वे उनसे बताएं. शासन स्तर पर सभी को मदद की जायेगी. वहीं डीइओ विद्यासागर सिंह ने कहा कि शिक्षकों के बीच इस प्रदर्शनी के माध्यम से मेरा मन प्रफुल्लित हो रहा है. इतनी मेहनत से हमारे शिक्षक टीएलएम तैयार कर रहे हैं.
साथ ही शून्य निवेश नवाचार के माध्यम से कार्य कर रहे हैं. ऐसे शिक्षक बधाई के पात्र हैं. इस मौके पर सोसाइटी द्वारा 215 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व डीएम एवं अन्य अतिथियों ने विद्यालय परिसर में लगाये गये टीएलएम मेला तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
अवलोकन के क्रम में सभी प्रखंडों द्वारा बहुत ही व्यवस्थित तरीके से टीएलएम का प्रदर्शन किया गया था. कार्यक्रम में सोसाइटी के पुजेंद्र कुमार के अलावे बीइओ अर्जुन मोची, शशिकला, सत्येंद्र यादव, जुनैद अंसारी, संजीत कुमार, श्वेता सिन्हा, अवधेश कुमार, राखी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement