जहानाबाद : घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज चौराहा के पास ट्रैक्टर मरम्मत कराने पहुंचे चालक अपनी ही गाड़ी को छोड़ फरार हो गया. साथ ही पहुंची पुलिस ने मौके से एक लावारिस हालत में क्विड कार भी जब्त की है.
Advertisement
पुलिस को देखकर ट्रैक्टर और कार छोड़ भागे चालक
जहानाबाद : घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज चौराहा के पास ट्रैक्टर मरम्मत कराने पहुंचे चालक अपनी ही गाड़ी को छोड़ फरार हो गया. साथ ही पहुंची पुलिस ने मौके से एक लावारिस हालत में क्विड कार भी जब्त की है. दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम बंधुगंज बाजार में एक […]
दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम बंधुगंज बाजार में एक पावर ट्रैक्टर की मरम्मत करायी जा रही थी जिस पर कुछ स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. स्थानीय लोगों ने चोरी का ट्रैक्टर होने के शक पर उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं बगल से उजले रंग की एक क्विड कार (बीआर 01बीएफ-3337) को भी पुलिस ने जब्त किया है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि पकड़े गये गाड़ी वाहन चोरों के सदस्यों का है जिसे रंग-रोगन कर अलग रूप दिया जा रहा था, लेकिन अपने को घिरता देख वाहन चोर के सरगना और उसके अन्य सदस्य ट्रैक्टर और कार छोड़ मौके से फरार हो गये. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement