10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोहिया से बरामद हुई राइफल और पिस्तौल

जहानाबाद : परसबिगहा थाना क्षेत्र के डोहिया गांव से पुलिस ने एक 3.15 राइफल और देसी पिस्तौल समेत 11 राउंड कारतूस बरामद किया. एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि डोहिया गांव निवासी मुन्ना मुस्ताक और उसके पड़ोसी इलियास अंसारी के घर में हथियार होने की सूचना पुलिस को मिली थी. एसपी मनीष […]

जहानाबाद : परसबिगहा थाना क्षेत्र के डोहिया गांव से पुलिस ने एक 3.15 राइफल और देसी पिस्तौल समेत 11 राउंड कारतूस बरामद किया. एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि डोहिया गांव निवासी मुन्ना मुस्ताक और उसके पड़ोसी इलियास अंसारी के घर में हथियार होने की सूचना पुलिस को मिली थी. एसपी मनीष के निर्देश पर डीआइयू व परसबिगहा थानाध्यक्ष मंतोष कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम सोमवार की शाम छापेमारी करने डोहिया गांव पहुंची.

जहां पुलिस को आता देख आरोपित भाग निकले. ग्रामीणों की मौजूदगी में घर में दिन के उजाले में छापेमारी की गयी, जिसमें घर के एक कमरे में छज्जा पर छुपाकर रखा गया राइफल मुन्ना मुस्ताक के घर से जब्त हुआ. साथ ही 06 राउंड कारतूस भी बरामद हुआ. वहीं इसके पड़ोसी के घर भी हथियार होने की सूचना पर जब छापेमारी हुई तो यहां से भी पुलिस ने एक पिस्तौल और पांच राउंड कारतूस बरामद किया.
पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ये दोनों लोग अपने घरों में अवैध हथियार और गोली छुपा रखे हैं, जिसका उपयोग आपराधिक गतिविधियों या बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रखे हैं. सूचना पर पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी. इस संबंध में परसबिगहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आर्म्स एक्ट के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी तेज कर दी गयी है. जब्त हथियार किस उद्देश्य से रखा गया था, इसकी भी जांच की जा रही है.
लोगों ने बताया कि मुन्ना मुस्ताक का बाप कारू मियां नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहता था. डोहिया-परसबिगहा कांड में भी कारु की भूमिका थी. 1980 के दशक में परसबिगहा नरसंहार के बाद डोहिया में भी नरसंहार हुआ था. नरसंहार कांड में भी इसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस मुन्ना और इलियास के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.
एक माह के अंदर जब्त किये गये छह हथियार
विगत एक माह के अंदर पुलिस ने जिले के अन्य कई थाना क्षेत्रों से काफी मात्रा में हथियार बरामद किया. मखदुमपुर और घोसी के अलावा परसबिगहा थाना की पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करीब एक माह के अंदर आधा दर्जन के करीब हथियार जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें