जहानाबाद नगर : सीबीएसई बोर्ड द्वारा गुरूवार को 12वीं की परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया गया. 12वीं में जिले के छात्रों ने सफलता का परचम फहराया है. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दम पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि जिले में शिक्षा का स्तर कितना ऊंचा है.
Advertisement
जिले में सीबीएसइ 12वीं में छात्रों ने लहराया परचम
जहानाबाद नगर : सीबीएसई बोर्ड द्वारा गुरूवार को 12वीं की परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया गया. 12वीं में जिले के छात्रों ने सफलता का परचम फहराया है. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दम पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि जिले में […]
ग्रामीण इलाके के छात्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. अगर उन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो वे किसी भी तरह की सफलता हासिल कर सकते हैं. पीपीएम स्कूल के बच्चों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.
स्कूल की छात्रा शिवानी राज ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं अफताब आलम ने 92.8, शिवटेन खां ने 85.6, भास्कर कुमार ने 83.2, दिव्यांशु राज ने 78.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वहीं अन्य छात्र-छात्राओं ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. विद्यालय के अध्यक्ष डॉ एसके सुनील ने इस सफलता के लिए बच्चों तथा उनके अभिभावकों को धन्यवाद दिया है.
वहीं प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल के 21 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है. विद्यालय की छात्रा तनिशा प्रकाश ने 95 प्रतिशत अंक के साथ जिलास्तर पर द्वितीय तथा विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं श्रद्धा श्रुति 79 प्रतिशत, विनीता कुमारी 78, रिचिक राज 77, गौरव मुस्कान 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
पीपी शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अभिराम सिंह ने तनिशा को याद करते हुए स्पष्ट किया कि वह दिन दूर नहीं जब वह निट में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने अपने परिवार का नाम रोशन करेगी. डॉ सिंह ने पीपीपीएस बरनी के विद्यार्थी मोना हसन, सोनम कुमारी, विकास कुमार की सफलता पर भी बधाई दिया है.
वहीं मानस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सौरव कुमार सचिन ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं वर्षा कुमारी 84.8, अमृत राज 82.1, हर्षित राज 81 प्रतिशत अंक किया है. विद्यालय के बच्चों की सफलता पर डॉ अरूण कुमार सिंहा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है.
वहीं मानस विद्यालय के 82 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल किया है. गौतम कुमार ने 92.8, गुलफहरीन रानी ने 88.6 प्रतिशत प्राप्त किया है. जबकि गुरूदेव गर्ग, राजू रंजन, अनन्या प्रियदर्शी, अवंतिका प्रकाश, जूली रंजन, अमित राज, विकास कुमार, तनमय तेजश, प्रिस कुमार आदि ने भी सफलता का परचम लहराया है. ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल की छात्रा पम्मी कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय स्तर पर प्रथम तथा जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
वहीं आदित्य कुमार 92, सौम्या गुप्ता 88, दीपक कुमार 87.6 प्रतिशत, नेहा कुमारी, सूरज प्रकाश, पूजा कुमारी 87, शिवम कुमार 85, कुमार शिशांक एवं निलोत्पल कुमार ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. बाल विद्या निकेतन के 66 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से तथा 10 द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल किया है. मिस प्रियांशु ने 88.6 प्रतिशत, शिवम कुमार शर्मा ने 84.6, सलोनी कुमारी ने 83.6, नमन राज ने 82.2, अंजली कुमारी ने 81.4, पवन कुमार ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement