10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से गिरने से युवक की मौत

जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के टेहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने से जिला पार्षद के भतीजे की मौत हो गयी. मृतक गया जिले के लखीबाग मानपुर निवासी धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना यादव (39 वर्ष) है. मृतक टनकुप्पा के जिला पार्षद महेंद्र यादव का भतीजा बताया जाता है. घटना के संबंध परिजनों ने बताया […]

जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के टेहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने से जिला पार्षद के भतीजे की मौत हो गयी. मृतक गया जिले के लखीबाग मानपुर निवासी धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना यादव (39 वर्ष) है. मृतक टनकुप्पा के जिला पार्षद महेंद्र यादव का भतीजा बताया जाता है. घटना के संबंध परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम फ्लाइट से उसे दिल्ली जाना था.
इस कारण परिजन के साथ धीरेंद्र ट्रेन से पटना जा रहे थे. जैसे ही ट्रेन टेहटा स्टेशन पर पहुंची वह ट्रेन से उतर लघु शंका करने चले गये. इस दौरान ट्रेन खुल गयी. जब वे ट्रेन पर चढ़ने लगे तो गिर पड़े. उनके अन्य परिजन जो ट्रेन में सवार थे. उन्होंने मोबाइल से उनसे संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिर गये हैं. उनके अन्य परिजन अगले हॉल्ट पर ट्रेन से उतर ऑटो से टेहटा स्टेशन पहुंचे.
वहीं उन्होंने बताया कि उनके कमर में काफी दर्द है. परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक को बुला स्टेशन पर ही उनका इलाज कराया. साथ ही इसकी जानकारी गया स्थित अन्य परिजनों को दिया. करीब दो घंटे तक वे ठीक रहे. इसके बाद उन्होंने शिकायत किया कि उनके सिर में दर्द हो रहा है. परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया.
नोडल पदाधिकारियों को सी-विजिल एप की दी गयी जानकारी
जहानाबाद नगर. लोकसभा निर्वाचन 2019 के अवसर पर व्यय प्रशिक्षण कोषांग द्वारा फ्लाइंग स्क्वाएड टीम, स्टेटिक सर्वेलाएंस टीम, सेक्टर पदाधिकारी, मीडिया, वीडियो विविंग टीम, जिला हेल्प लाइन, आदर्श आचार संहिता कोषांग के साथ समन्वय स्थापित करने व ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण में उक्त टीमों के नोडल पदाधिकारी और कर्मियों को सी-विजिल एप के बारे में आइटी मैनेजर कृष्णा कुमार साहनी ने विस्तार से बताया ताकि शिकायतों को मोबाइल एप से फोटो लेकर संबंधित विधानसभा के एआरओ को भेजा जा सके.
बैठक में निर्देश दिया गया कि जिस टीम के मोबाइल पर सी-विजिल एप अब तक इंस्टॉल नहीं किया गया है, वे अवश्य इंस्टॉल करा लें. प्रशिक्षण में निर्वाचन व्यय प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सभी कोषांग एक-दूसरे के साथ इंटरलिंक्ड है. इसलिए एक-दूसरे के साथ पूरी तरह समन्वय स्थापित कर कार्य करना अनिवार्य है.
उक्त कोषांगों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना है कि प्रत्याशी चुनाव प्रचार पर भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार व्यय करें. इस कार्य के लिए 2 एकाउंटिंग टीम का गठन किया गया है और पूरे निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण व निगरानी के लिए तीन सहायक व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
प्रशिक्षण में एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी शंभु नाथ झा ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन प्रसारण को भी प्रत्याशियों के व्यय में जोड़ा जायेगा. एमसीएमसी कोषांग द्वारा प्रतिदिन बी-12 प्रपत्र में प्रतिवेदन निर्वाचन व्यय प्रबंधन कोषांग को दिया जायेगा. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें