Advertisement
आंधी-पानी के साथ आसमान से गिरे ओले
जहानाबाद : हिमालय में हुई बर्फबारी का असर मंगलवार की देर रात जिले में भी देखने को मिला. आधी रात से ही आसमान से बूंदा-बांदी हुई. वहीं बुधवार की अहले सुबह तेज आंधी-पानी के साथ आसमान से ओले गिरे. आंधी-पानी की वजह से शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ को नुकसान पहुंचा. वहीं […]
जहानाबाद : हिमालय में हुई बर्फबारी का असर मंगलवार की देर रात जिले में भी देखने को मिला. आधी रात से ही आसमान से बूंदा-बांदी हुई. वहीं बुधवार की अहले सुबह तेज आंधी-पानी के साथ आसमान से ओले गिरे. आंधी-पानी की वजह से शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ को नुकसान पहुंचा.
वहीं फुस से बने झोंपड़ी व कई घरों के करकट उड़ गये. तेज गति से आंधी चलने के कारण शहर स्थित सर्किट हाउस में एक पेड़ उखड़कर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं राजाबाजार, गौरक्षणी आदि कई जगहों पर पेड़ को नुकसान पहुंचा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूटकर नीचे लटक गयी. तेज हवा के झोंके से कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गयी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहा.
दलहन व तेलहन फसलों को पहुंचा नुकसान : तेजआंधी के साथ आसमान से गिरे ओले का असर तेलहन व दलहन फसल पर भी पड़ा है. किसान वैकुंठ कुमार ने बताया कि आंधी, पानी की वजह से खासकर दलहन फसल मसूर, चना, खेसारी, मटर को आंशिक नुकसान पहुंचा है. मसूर, चना और खेसारी फसल के फूल खराब होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
किसानों का कहना है कि अगर दलहन व तेलहन फसल के फुल को क्षति पहुंची तो उत्पादन पर उसका बुरा असर पड़ेगा. वहीं आम के फसल भी खराब होने की संभावना व्यक्त की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement