जहानाबाद,नगर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका)सह डीएम आलोक रंजन घोष द्वारा नगर पालिका उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची की तैयारी के लिए 01 जनवरी 2019 के आहर्ता तिथि के आधार पर करने का निर्देश दिया है.
मतदाता सूची की तैयारी के लिए वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन 06 फरवरी तक , मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 11 से 25 फरवरी तक,दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 11 फरवरी से 25 फरवरी तक, दावा आपत्ति का निष्पादन 11 से 25 फरवरी ,नये अनुमोदन 06 मार्च से तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 मार्च से किया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार जिले में नगर पर्षद के वार्ड संख्या 6 तथा नगर पंचायत मखदुमपुर के वार्ड संख्या 4 एवं 17 के रिक्त पदों पर उपनिर्वाचन कराने के लिए मतदाता सूची की तैयारी किया जायेगा.