मुख्यमंत्री नाली-गली योजना और 14वें वित्तमद की राशि से योजनाओं का होगा क्रियान्वयन
Advertisement
छह करोड़ रुपये की लागत से वार्डों की बनेगी नाली-गली
मुख्यमंत्री नाली-गली योजना और 14वें वित्तमद की राशि से योजनाओं का होगा क्रियान्वयन जलजमाव की समस्या का होगा समाधान जहानाबाद : नगर पर्षद क्षेत्र के सभी 33 वार्डों के वैसे गली-मोहल्लों की सूरत बदलने वाली है, जहां रहने वाले लोग गंदगी और जलजमाव की की समस्या से जूझ रहे हैं. जहां की नालियां और गलियां […]
जलजमाव की समस्या का होगा समाधान
जहानाबाद : नगर पर्षद क्षेत्र के सभी 33 वार्डों के वैसे गली-मोहल्लों की सूरत बदलने वाली है, जहां रहने वाले लोग गंदगी और जलजमाव की की समस्या से जूझ रहे हैं. जहां की नालियां और गलियां कच्ची हैं, उसका पक्कीकरण होगा. दुर्दशा वाली गलियों और नालीविहीन मोहल्लों में विकास कार्य कराने के लिए 72 योजनाओं की सूची तैयार की गयी है. तकरीबन 6 करोड़ की लागत से योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जायेगा. मुख्यमंत्री नाली-गली योजना और 14वें वित्त मद की राशियों से विकास कार्य कराया जाना है. इसके लिए विकास का खाका तैयार कर लिया गया है. नगर पर्षद की नयी कमेटी का गठन हुए करीब एक साल होने को है,
लेकिन इस लंबी अवधि में विकास कार्य ठप पड़े हैं. विभिन्न कारणों से ठप पड़े कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए नगर पर्षद प्रशासन ने टेंडर की प्रक्रिया की है. 72 योजनाओं की सूची निविदा प्रकाशन के लिए भेजी गयी है. एक-दो दिनों के अंदर टेंडर प्रकाशित होते ही सूना सा दिख रहे नगर पर्षद कार्यालय में अब चहल-पहल बढ़ जायेगी.
कई मोहल्लों की हालत है नारकीय
शहर के कई वार्ड ऐसे हैं जहां के लोग गंदगी और जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं, गलियां कच्ची हालत में हैं, घरों से गंदे पानी के निकास के लिए नालियां है ही नहीं, मकानों के आस-पास परती जमीन में गंदा पानी का जमाव हो रहा है. कई गलियां ऐसी हैं, जहां की नालियां कच्ची हालत में रहने के कारण पूरी तरह बदहाल हैं. नाली का पानी गलियों में बहता है और मोहल्ले के लोग उसी गंदगी से होकर गुजरने को विवश हैं. एक साल पूर्व नगर पर्षद जब गठन हुआ तो सामान्य बोर्ड और सशक्त स्थायी कमेटी की बैठकों में योजनाओं का चयन किया गया था. नगर पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों के विकास से संबंधित योजनाओं की सूची नगर पर्षद कार्यालय में दी थी. बताया गया है कि पांच लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक की कई योजनाएं सूची में शामिल हैं. इसके अतिरिक्त अन्य बड़ी योजनाओं का कार्यान्वयन कराने के लिए भी सूचीबद्ध किया गया है. बीते करीब एक साल के भीतर विकास कार्य अवरुद्ध रहने के कारण कई कारण हैं. एक तो कि अभियंताओं की कमी, इसके अलावा विभिन्न परीक्षाओं, पर्व-त्योहार के मौके एवं उपचुनाव को लेकर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों को दूसरी ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किये जाने के कारण विकास कार्य बाधित रहा था.
पारदर्शिता के साथ होंगे विकास के कार्य
वार्डों के विकास के लिए नगर पार्षदों के द्वारा चयनित और बैठक में पारित की गयी 72 योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जायेगा. करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से सभी योजनाओं की स्टीमेट तैयार किया गया है. निविदा के प्रकाशन के लिए योजनाओं की सूची भेज दी गयी है. इसके बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जायेगा. पारदर्शिता के साथ योजनाओं का कार्यान्वयन होगा.
संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement