जहानाबाद : मखदुमपुर थाना क्षेत्र के विशुनगंज ओपी अंतर्गत गुलगुलिया नहर और कन्हैयाबिगहा गांव के बीच बालू माफियाओं के द्वारा बुधवार को पुलिस पर पथराव करने, गोलियां चलाने एवं बालू लदे ट्रैक्टर को भगा ले जाने के मामले में विशुनगंज ओपी में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बीच बालू लदे ट्रैक्टर के डल्ला को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि पुलिस से छीनी गयी मोटरसाइकिल अब तक बरामद नहीं हुई है.
Advertisement
पुलिस पर फायरिंग मामले में तीन एफआईआर दर्ज
जहानाबाद : मखदुमपुर थाना क्षेत्र के विशुनगंज ओपी अंतर्गत गुलगुलिया नहर और कन्हैयाबिगहा गांव के बीच बालू माफियाओं के द्वारा बुधवार को पुलिस पर पथराव करने, गोलियां चलाने एवं बालू लदे ट्रैक्टर को भगा ले जाने के मामले में विशुनगंज ओपी में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बीच बालू लदे ट्रैक्टर के डल्ला […]
इस बीच गुरुवार को एसपी मनीष के नेतृत्व में एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने सशस्त्र बलों के साथ कन्हैयाबिगहा जाकर पूरे मामले की तहकीकात की. एसपी उन स्थानों पर भी गये जहां बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया था, जिसे बालू माफिया डल्ला छोड़कर ट्रैक्टर ले भागा था और पुलिस की मोटरसाइकिल छीन ली थी. कन्हैयाबिगहा में महिलाओं ने एसपी से शिकायत दर्ज करायी कि विशुनगंज पुलिस ने उनलोगों के साथ बर्बर कार्रवाई की है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि महिलाओं के द्वारा पुलिस पर लगाये गये आरोपों की जांच की जा रही है. जांच के बाद पूरे मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. बुधवार को बालू का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर पर ले जाने की सूचना पाकर विशुनगंज ओपी की पुलिस ने छापेमारी की थी.
उस दौरान माफियाओं ने पुलिस पर हमला किया था. विशुनगंज ओपी के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि खनन पदाधिकारी मधुसूदन चतुर्वेदी के बयान पर अवैध उत्खनन कर बालू की चोरी करने की एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है जबकि दूसरी प्राथमिकी ओपी प्रभारी के बयान पर हमलावरों के द्वारा बाइक छीनकर ले भागने के संबंध में की गयी है. ट्रैक्टर जब्त करने गयी पुलिस पर पथराव करने की तीसरी प्राथमिकी दर्ज हुई है. उक्त तीनों मामले में बालू माफियाओं को चिह्नित कर पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
बालू माफियाओं के द्वारा छीनी गयी पुलिस की बाइक अब तक बरामद नहीं
एसपी ने कन्हैयाबिगहा जाकर की मामले की तहकीकात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement