अन्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें भी घंटों लेट से चलीं
Advertisement
10 घंटे तक विलंब से चली जनशताब्दी
अन्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें भी घंटों लेट से चलीं प्लेटफाॅर्म व ट्रेनों में भीड़ से यात्रियों को हुई भारी परेशानी जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड में चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भारत बंद के दूसरे दिन भी प्रभावित हुआ. एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें 10 घंटे तक विलंब से चली. मंगलवार को यात्रा […]
प्लेटफाॅर्म व ट्रेनों में भीड़ से यात्रियों को हुई भारी परेशानी
जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड में चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भारत बंद के दूसरे दिन भी प्रभावित हुआ. एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें 10 घंटे तक विलंब से चली. मंगलवार को यात्रा करने वालों की संख्या भी अत्यधिक थी. सोमवार को भारत बंद के कारण दिन भर ट्रेनों का परिचालन ठप रहने से हजारों यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी. इस कारण मंगलवार को सुबह से ही जहानाबाद स्टेशन और जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट के अप और डाउन लाइन के प्लेटफाॅर्मों पर अत्यधिक भीड़ रही. परिणाम यह हुआ कि ट्रेन में सवार होने और उतरने में तो यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की हुई ही नहीं, बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष यात्री ट्रेन के डिब्बों में खड़े हालत में यात्रा करने पर विवश रहे. खासकर वैसे यात्रियों को बेहद परेशानी हुई जिनके पास कई सामान थे. ऐसे लोगों को डिब्बों में खड़े होने में भी दिक्कतें हो रही थीं.
बंद कराने वालों को कोस रहे थे यात्री : ट्रेन में यात्रा के दौरान समस्या से जूझ रहे ट्रेन के यात्री भारत बंद कराने वालों को कोस रहे थे. यात्रियों का कहना था कि राजनीति करनी थी तो पटना-दिल्ली जाकर नेताओं के घरों के पास या बड़े-बड़े अधिकारियों के कार्यालयों पर जाकर करते. झारखंड जाने वाली ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्री कह रहे थे कि आम लोगों को परेशानी में डालने से क्या हमलोग इनकी मांगों को पूरा कर देंगे. हर बात के लिए लोग जनता को ही परेशान करते हैं.
डाउन व अप जनशताब्दी समेत कई ट्रेनें लेट
पीजी रेलखंड में भारत बंद के कारण सोमवार को तो ट्रेनों का परिचालन व्यापक पैमाने पर प्रभावित हुआ ही, मंगलवार को भी इसका असर पड़ा. रात 9 बजे आने वाली 12366 डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह 7 बजे जहानाबाद पहुंची. इस कारण अप जनशताब्दी ट्रेन का परिचालन भी 4 घंटे 50 मिनट विलंब से हुआ. सुबह 7 बजे जहानाबाद से गुजरने वाली उक्त ट्रेन दोपहर 11:50 में आयी. 13244 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे, अप पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से चली. इसके अलावा 63247 अप, पैसेंजर ट्रेन 10:16 मिनट के बजाय 12:08 मिनट पर जहानाबाद पहुंची. इसके अलावा अन्य पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन कुछ न कुछ विलंब से ही हुआ. स्टेशन प्रबंधक एचपी सिंह ने बताया कि सोमवार को 63246, 63248, 63249, 63259, 63260, 53213 और 53214 पटना-गया पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सोमवार को रद्द कर दिया गया था. इस कारण मंगलवार को भी इसका असर पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement