17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी जागरण में चलायी गोली, एक घायल

जहानाबाद / रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के जेठियारा गांव में रविवार की रात रामनवमी के अवसर पर आयोजित देवी जागरण के दौरान जमकर बवाल हुआ. गोलियां चलीं, मारपीट की घटना हुई. खबर के अनुसार गोली लगने से अरवल जिला के किंजर थाना अंतर्गत खैरा गांव निवासी रवि कुमार नामक युवक घायल हुआ है, जिसे […]

जहानाबाद / रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के जेठियारा गांव में रविवार की रात रामनवमी के अवसर पर आयोजित देवी जागरण के दौरान जमकर बवाल हुआ. गोलियां चलीं, मारपीट की घटना हुई. खबर के अनुसार गोली लगने से अरवल जिला के किंजर थाना अंतर्गत खैरा गांव निवासी रवि कुमार नामक युवक घायल हुआ है, जिसे लोग इलाज कराने के लिए पटना ले गये, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं

की गयी है.
इधर गोलियां चलाकर दहशत कायम करने के बाद भाग रहे एक युवक को भीड़ ने पकड़कर जमकर पिटाई की. बुरी तरह जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस घटना की सूचना पाकर डीएम आलोक रंजन घोष व एसपी मनीष कुमार समेत कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवी जागरण के दौरान आस-पास के गांवों के हजारों ग्रामीण पहुंचे थे.
इसी बीच सोहरैया पंचायत के पूर्व मुखिया अंजुम खातून का पुत्र अाफताब आलम उर्फ मोनू अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा और स्टेज के समीप जाने के लिए अड़ गया. ग्रामीणों के द्वारा उसे काफी समझाया गया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. बात बढ़ गयी और विवाद होने पर उस वक्त युवक अाफताब अपने घर चला गया. बताया गया है कि रात करीब एक-डेढ़ बजे मोनू अपने दो अन्य साथियों के साथ फिर आया और तीन राउंड फायर कर दिया, जिसके बाद जागरण सुन रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस हरकत से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और गोलियां चलाने वाले तीनों युवकों को खदेड़कर पकड़ना चाहा.
दो युवक तो भाग निकले, लेकिन मोनू पकड़ा गया जिसकी ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. घायल युवक के शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोटें आयी हैं, उसका सिर फट गया है. इस घटना की सूचना पाकर परसबिगहा के थानाध्यक्ष अमन आनंद रात में ही दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है.
शांति समिति ने की सद्भाव बनाये रखने की अपील : डीएम के आदेश पर बीडीओ आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जेठियारा गांव में शांति समिति की बैठक की गयी, जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने शामिल होकर आपसी सद्भाव कायम रखने का आश्वासन दिया. रतनी के बीडीओ ने दोनों समुदाय से धैर्य के साथ शांति बनाये रखने की अपील की. बैठक में दोनों पक्षों के लोगों ने पूर्व की तरह प्रेम और भाईचारा बनाये रखने का संकल्प लिया. सोमवार की सुबह सदर अस्पताल में डीएम-एसपी, एसडीओ , एएसपी और एसडीपीओ दल-बल के साथ पहुंचकर घायल युवक अाफताब आलम की स्थिति देखी और उसका बयान दर्ज किया.
गोली लगने से खैरा का एक युवक हुआ घायल, आधिकारिक पुष्टि नहीं
स्टेज पर जाने से मना करने पर युवकों ने की फायरिंग
घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया गोली का एक खोखा
डीएम-एसपी की पहल पर शांत हुआ मामला
दोनों पक्षों ने की प्राथमिकियां
इस घटना के संबंध में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ओर से गंगा सिंह के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी में अाफताब आलम उर्फ मोनू सहित तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें फायरिंग कर दहशत कायम करने का आरोप है. एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के समक्ष पिटाई से घायल युवक का बयान दर्ज किया गया, जिसमें अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
फिलहाल प्रशासन की पहल के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें