जहानाबाद सदर : अखिल भारतीय किसान महासभा ने मक्का किसानों की फसल बर्बाद होने और बढ़ती आत्महत्या के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत जिला मुख्यालय में एक जुलूस निकला. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर काको मोड़ पहुंचा. जहां सीएम नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला फूंका. पुतला दहन के बाद नेताओं ने कहा कि मक्का घना नहीं होने पर निराश किसान नारद राय ने आत्महत्या की. इस आत्महत्या के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं.
नेताओं ने कहा कि सरकार नकली बीज की बिक्री पर रोक लगाये, किसानों की कर्ज माफ करे तथा गलत बीज बेचने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. नेताओं ने कहा कि विगत कई वर्षों से सरकार संरक्षित मक्का बीज कंपनियों व बीज विक्रेताओं द्वारा नकली व बिना परीक्षण का बीज बेचा जा रहा है, जिसके कारण राज्य के उत्तर पूर्व जिले के किसान तनाव में जी रहे हैं.
किसान कर्ज लेकर बीज खरीदते हैं, लेकिन फसल खराब हो जाती है, डुप्लीकेट बीज के कारण. नेताओं ने सरकार से मध्य प्रदेश के मंदसौर के तौर पर यहां भी किसानों को मुआवजा, मृतक के आश्रित को देने, आश्रित को सरकारी नौकरी देने व नकली बीज बेचने वाले कंपनियों को प्रतिबंधित कर उस पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. प्रतिवाद मार्च को किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह, जिला सचिव सौरवीन यादव, सचिव दिलीप पटेल, मनपा यादव समेत कई लोगों ने संबोधित किया.