जहानाबाद नगर : जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के सातवें दिन पांच प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया. नामांकन दाखिल करने वालों में राजद प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय कुमार, माले प्रत्याशी कुंती देवी, राजपा प्रत्याशी महेश कुमार, शोषद प्रत्याशी ब्रजनंदन सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी कुमारी कुसुम शामिल हैं.
नामांकन को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के आस-पास गहमागहमी बनी रही. सुबह से ही समर्थकों की भीड़ अनुमंडल कार्यालय के आस-पास लगने लगा था. 10 बजते ही भीड़ में इजाफा होने लगा. नामांकन का निर्धारित समय शुरू होते ही राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार अपने प्रस्तावक के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.
कार्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें पूछताछ के बाद उन्हें नामांकन कक्ष तक जाने की इजाजत दी. जब वे पर्चा दाखिल कर रहे थे तभी अन्य प्रत्याशी भी एक-एक कर पहुंचने लगे. निर्धारित समय की समाप्ति तक पांच प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया.