13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में ही भूमिगत हो जाता है शातिर गेहूंमन

खेत-खलिहान में काट रहा रात, गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी जहानाबाद : मिश्रबिगहा कांड का मुख्य आरोपित सरगना गेहूंमन यादव पुलिस से बचने के लिए खेत-खलिहानों में रात काट रहा है. सूर्योदय होने के पहले ही वह भूमिगत हो जाता है. उसे पकड़ने के लिए चार थाने की पुलिस लगातार […]

खेत-खलिहान में काट रहा रात, गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी

जहानाबाद : मिश्रबिगहा कांड का मुख्य आरोपित सरगना गेहूंमन यादव पुलिस से बचने के लिए खेत-खलिहानों में रात काट रहा है. सूर्योदय होने के पहले ही वह भूमिगत हो जाता है. उसे पकड़ने के लिए चार थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन उक्त शातिर गिरफ्त में नहीं आ रहा है. सोमवार की रात भेलावर ओपी के रेपुरा गांव में रहने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके पूर्व कुमडीहा गांव में भी शरण लिए रहने की जानकारी पाकर रात में पुलिस ने वहां छापेमारी की थी पर वह नहीं मिला. बताया जाता है कि गेहूंमन यादव पकड़े जाने के भय से गांवों के खलिहान में पुआल के नीचे छिपा रहता है. रातों की अपनी नींद उड़ा चुका उक्त कुख्यात पुलिस की भनक पाकर फरार हो जाता है.
वह दिन में भूमिगत हो जाता है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कनकबीघा , मीरा बीघा, रामदानी, मीरगंज समेत अन्य कई गांवों में भी छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह इतना शातिर है कि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही फरार हो जाता है. दिन में वह कहां भूमिगत हो जाता है इसकी भनक पुलिस को नहीं मिल रही है.
गेहूंमन यादव के गांवों में छिपे रहने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही है, लेकिन छापेमारी के दौरान पुलिस वहां से हाथ मलते लौट जाती है. उक्त सरगना को पकड़ने के लिए भेलावर, कल्पा, टेहटा, परसबीघा के अलावा नगर थाने की पुलिस और डीआईयू की टीम लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें