27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पर अंकुश के लिए तेज करें छापेमारी

कार्यक्रम. जहानाबाद व अरवल जिलों में चल रही सात निश्चय कार्यक्रम की समीक्षा बाल विवाह वाले क्षेत्रों का पता लगाकर जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश जहानाबाद नगर : मगध प्रमंडल के आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा जहानाबाद एवं अरवल जिले में चल रहे सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. इसके तहत मद्य […]

कार्यक्रम. जहानाबाद व अरवल जिलों में चल रही सात निश्चय कार्यक्रम की समीक्षा

बाल विवाह वाले क्षेत्रों का पता लगाकर जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश
जहानाबाद नगर : मगध प्रमंडल के आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा जहानाबाद एवं अरवल जिले में चल रहे सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. इसके तहत मद्य निषेध अभियान, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान, आर्थिक हल युवाओं को बल, कुशल युवा कार्यक्रम, घर-घर बिजली, हर घर पक्की गली-नाली, अवसर बढ़े आगे बढ़े आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. ग्राम प्लेक्स भवन में मद्य निषेध अभियान की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक, उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिले में चल रहे अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कार्य तेजी से करायें.
जिले में अवैध शराब से संबंधी सूचना प्राप्त कराने के लिए जीविका का सहयोग विशेष रूप से लेने का निर्देश दिया गया. साथ ही स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, साक्षरता कर्मियों सहित चौकीदार, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी आदि का सहयोग लेने का निर्देश दिया. बैठक में कला जत्था की टीम के माध्यम से जगह-जगह संगोष्ठी करने तथा शराब संबंधी सूचना एकत्र करने का निर्देश दिया गया.
उत्पाद अधीक्षक तथा डीपीओ साक्षरता को एसपी की क्राइम मीटिंग में जाकर शराबबंदी से संबंधी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही एसडीओ को भी फीडबैक देने का निर्देश दिया गया. बैठक में आयुक्त ने डीएम एवं एसपी को निर्देश दिया कि वे संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण कर जन-प्रतिनिधियों, संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करें. साथ ही उत्पाद अधीक्षक तथा पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी एवं बड़े सप्लायर पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया .
बैठक में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसडीओ तथा बीडीओ जो बाल विवाह के विवाह पदाधिकारी तथा सहायक विवाह पदाधिकारी घोषित किये गये हों उन्हें निर्देश दिया कि चौकीदारों, पंचायत सचिव, पंडित, मौलवी आदि का सहयोग लेकर बाल विवाह करने वाले क्षेत्रों का पता लगाएं तथा वहां जागरूकता अभियान को प्राथमिकता स्तर पर चलाएं. एसपी मनीष ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में 06 को आजीवन कारावास की सजा दी गयी है. आयुक्त ने पीपी को निर्देश दिया कि अगले 15 जनवरी 2018 के पूर्व तक कम से कम पांच केस के कन्विक्शन प्राप्त करें. उन्होंने आजीवन कारावास दिलाने वाले पीपी तथा एसपीपी को सम्मानित करने की बात कही.
डीडब्ल्यूओ तथा डीपीओ साक्षरता ने बताया कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए इवेंट कैलेंडर तैयार किया गया है उसी के अनुरूप जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर बीडीओ, अनुमंडल स्तर पर एसडीओ तथा जिला स्तर पर डीडीसी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है ताकि इस अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जा सके. आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत अधिक से अधिक छात्रों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया. इस योजना से संबंधित असंतोष प्रगति के कारण डीइओ तथा डीपीओ एसएसएसए स्पष्टीकरण मांगने को कहा गया.
बैठक में डीएम ने बताया कि घर-घर पक्की गली-नाली के अंतर्गत जिले में 545 वार्ड विकास समितियां गठित की गयी है जिसमें 506 का बैंक खाता खुल गया है. 127 में कार्य प्रारंभ हो गया है तथा 74 वार्ड में काम पूरा हो चुका है. बैठक में कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर बिजली, शिक्षण संस्थानों में वाइफाई की सुविधा आदि बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में जहानाबाद एवं अरवल के डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीओ के अलावा अन्य पदाधिकारी तथा जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें