19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1691 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई

जहानाबाद : भेलावर ओपी के चातर निवासी महेश मांझी व शकलदेव मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों दस वर्षों से फरार चल रहे थे. इनके विरुद्ध न्यायालय से स्थायी वारंट निर्गत था. एसपी मनीष ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. पिछले तीन दिनों के […]

जहानाबाद : भेलावर ओपी के चातर निवासी महेश मांझी व शकलदेव मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों दस वर्षों से फरार चल रहे थे. इनके विरुद्ध न्यायालय से स्थायी वारंट निर्गत था. एसपी मनीष ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. पिछले तीन दिनों के भीतर उक्त कुल 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

एसपी ने बताया कि आगामी दुर्गापूजा और मोहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए लंबित वारंटियों एवं वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 159 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. पर्व को ध्यान में रखते हुए थाना स्तर पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत अब तक विभिन्न थाना से 80 प्रस्ताव समर्पित किये जा चुके है. इसमें 1691 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. 425 व्यक्तियों की ओर से बंध पत्र लिया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें