जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे एक मरीज के परिजन उसकी कोई खबर नहीं ले रहे हैं. अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना भी परिजनों को दी गयी है.लेकिन वे मरीज का हाल-चाल जानना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. वहीं मरीज की हालत इतनी खराब है कि वह पूरे वार्ड को गंदा कर रखा है.वार्ड की गंदगी देख सफाई कर्मी भी साफ-सफाई करने से इंकार कर दे रहे हैं. अस्पताल प्रशासन के दबाव में सफाईकर्मी किसी तरह वार्ड की सफाई तो कर रहे हैं
लेकिन बार-बार ऐसा करने से इंकार कर रहे हैं. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डाॅक्टर ब्रजभूषण प्रसाद ने बताया कि मखदुमपुर थाने का चौकीदार सोमवार को एक लावारिस मरीज को लेकर आया था जो सड़क किनारे कहीं पड़ा मिला था. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है लेकिन मरीज की हालत ठीक नहीं है. वह बार-बार वार्ड में गंदगी फैला रहा है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मरीज बेलागंज थाना क्षेत्र के धनावां का रहने वाला लोकमान्य महाराज है. इसकी जानकारी मखदुमपुर व बेला थाना के माध्यम से उसके घर पर भी दी गयी है लेकिन मरीज का हाल-चाल जानने वाला कोई परिजन अब तक सामने नहीं आया है.