10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणमुक्त होगी स्टेडियम की जमीन

जहानाबाद : शहर के सबसे बड़ा खेल मैदान स्थित स्टेडियम की जमीन पर कब्जा जमाये बैठे लोगों की आनेवाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है. स्टेडियम के आसपास ऐसे कई परती एवं आवासीय पक्का मकान बना रह रहे लोगों को चिह्नित किया गया है. अमीन द्वारा मापी कर प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट में अलग-अलग लोगों […]

जहानाबाद : शहर के सबसे बड़ा खेल मैदान स्थित स्टेडियम की जमीन पर कब्जा जमाये बैठे लोगों की आनेवाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है. स्टेडियम के आसपास ऐसे कई परती एवं आवासीय पक्का मकान बना रह रहे लोगों को चिह्नित किया गया है. अमीन द्वारा मापी कर प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट में अलग-अलग लोगों द्वारा करीब एक बीघे से ऊपर जमीन को अतिक्रमण कर कब्जा किये जाने की बात बतायी जा रही है.

सदर अंचल द्वारा ऐसे चिह्नित छह लोगों पर नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकारी दस्तावेज के अनुकूल मापी करायी गयी है. इसमें स्टेडियम की उत्तर दिशा में आधा दर्जन लोग सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये बैठे हैं. सरकारी जमीन में वैसे लोग, जो खेती एवं मकान बना रह रहे हैं, वैसे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है. बताया जाता है कि अगर मालिकाना हक के संदर्भ में जमीन मालिक द्वारा समय से समुचित कागजात नहीं पेश किया गया,

तो उन्हें जमीन से बेदखल किया जायेगा तथा वर्षों से सरकारी जमीन पर हक जमाये लोगों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई कर जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवाया जाएगा. सूत्र बताते है कि अगर प्रशासन मुश्तैदी के साथ पेश आकर स्टेडियम के चारों दिशा में मापी कराये, तो कई लोग अतिक्रमण के जद में आ सकते हैं. फिलहाल छह लोग जिन पर नोटिस जारी किया गया है, उनमे वभना के रामप्रवेश यादव पर 14.11 डिसमिल, निजामुद्दीनपुर के पारस यादव पर 30.66 डिसमिल , रामबाबु यादव पर 10.52 डिसमिल , बुद्धू यादव पर 7.79 डिसमिल, लाला यादव पर 5.30 डिसमिल एवं रंधीर कुमार पर 3.64 डिसमिल स्टेडियम का जमीन कब्जा कर पक्का मकान बनाने की बात बतायी जा रही है.

पक्का मकान बनाये लोग भी आ सकते हैं प्रशासन की जद में
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सरकारी दस्तावेज के अनुसार जमीन की अमीन से मापी करायी गयी है. करायी गयी मापी के अनुसार छह लोगों ने स्टेडियम की जमीन का अतिक्रमण किया है. ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. समुचित दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करने पर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा.
सुनील कुमार शाह, सीओ, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें