जहानाबाद /काको : चार दिनों पूर्व हाटी मोड़ के समीप सीडीपीओ की गाड़ी से कुचल कर एक ग्रामीण की हुई मौत के बाद काको के बीडीओ पर किये गये जानलेवा हमले के मामले का मुख्य आरोपित हीरा यादव को पुलिस ने बुधवार की दोपहर गिरफ्तार किया. वह जमालपुर गांव का निवासी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हीरा हाटी मोड़ के समीप घूम रहा है.
सूचना पाते ही काको के थानाध्यक्ष ज्योति कुमार वसु सशस्त्र बलों के साथ वहां छापेमारी की. पुलिस को देखते ही वह पानी से भरे धान लगी खेत में भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने काफी दूर तक उसे खदेड़ा और अंतत: उसे धर दबोचा. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति काको के बीडीओ नवकंज कुमार पर जानलेवा हमला कर उनके साथ मारपीट करने का मुख्य आरोपित है. उसे जेल भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त को जहानाबाद से अपने कार्यालय हुलासगंज जाने के दौरान सीडीपीओ संगीता कुमारी की बोलेरो गाड़ी से हाटी मोड़ के समीप जमालपुर गांव के निवासी रामानंद यादव की कुचल कर मौत हो गयी थी.
इस दुर्घटना में जोलहबिगहा गांव की निवासी लक्ष्मिनिया देवी नामक महिला घायल हो गयी थी. घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने सड़क जाम कर बवाल मचाया था और सीडीपीओ की गाड़ी को फूंक दिया था. इतना ही नहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को भी खदेड़ भगाया था. सीडीपीओ के साथ अभद्र व्यवहार करने के बाद वहां पहुंचे काको के बीडीओ पर जानलेवा हमला कर उनके साथ मारपीट की थी. मारपीट की घटना में जख्मी बीडीओ का इलाज कराया गया था और उनके बयान पर काको थाने में मुख्य आरोपित हीरा यादव समेत 21 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.