नगर भवन में सम्मानित होंगे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं
Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज
नगर भवन में सम्मानित होंगे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जहानाबाद : जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर मंगलवार को सम्मानित करेगा. नगर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आगाज सुबह करीब 11 बजे से होगा. जिले के तमाम प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इस सम्मान समारोह में जिले के सभी निजी […]
जहानाबाद : जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर मंगलवार को सम्मानित करेगा. नगर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आगाज सुबह करीब 11 बजे से होगा. जिले के तमाम प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इस सम्मान समारोह में जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के टॉपरों को सम्मानित कर इस पल को यादगार बनाया जायेगा. वर्ष 2017 की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में अपने विधालय स्तर पर प्रथम,
द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभावानों के साथ ही सीबीएसइ की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में बेहतर करनेवाले छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर करनेवाले प्रतिभावानों को भी सम्मानित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों को अपने स्कूल के टॉपर बच्चों को कार्यक्रम शामिल कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, एसपी मनीष कुमार, एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी के अलावा कई शिक्षाविद उपस्थित रहेंगे.
ये हैं हमारे कार्यक्रम के सहयोगी:प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कई संस्थाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया है. इन संस्थाओं के सहयोग से ही जिले के प्रतिभावानाें को उनकी सफलता पर सम्मानित किया जायेगा. प्रदेश स्तर पर संचालित संस्था यूनिवर्सल सोतोकान कराटे डू बिहार जो बच्चों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देता है का सहयोग कार्यक्रम के आयोजन में मिला है. वहीं प्रेरणा क्लासेस, प्रकाश पूंज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, धानो देवी एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल, सीरो ऑटो मोबाइल, पीपीएम स्कूल, बाला जी ऑटोविल्स, मॉर्डन कोचिंग सेंटर, नगीना पुस्तक भंडार, रामकृष्ण परहमहंस विद्यालय, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, वामेश्वर ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement